NewsBy-Pulse24 News Desk
उत्तराखंड- छत्तीसगढ़ में 16 से 20 अक्टूबर तक आयोजित 27वीं अखिल भारतीय वन खेलकूद प्रतियोगिता में उत्तराखंड वन विभाग के खिलाड़ीयों ने मैदान पर अपना लोहा मनवाया हैं। अखिल भारतीय खेलकूद प्रतियोगिता के दौरान प्रदेश के खिलाड़ियों ने 50 मेडल अपने नाम किये हैं, जिसमे उत्तराखंड प्रतियोगिता में छठे स्थान पर रहा है।
इसी क्रम में देहरादून वन प्रभाग के द्वारा उक्त प्रतियोगिता में उत्कृष्ठ खेल का प्रदर्शन किया है जिसमे स्वयं प्रभागीय वनाधिकारी श्री नीरज शर्मा द्वारा प्रतियोगिता में 02 रजत एवं 02 कांस्य पदक अपने नाम किये गए है। इसके साथ ही देहरादून वन प्रभाग के वन आरक्षी श्री अंकित द्वारा 03 स्वर्ण पदक व 01 रजत के साथ बेस्ट एथेलेटिक्स का ख़िताब भी अपने नाम है।
देहरादून वन प्रभाग से ही महिलाओं में वन दरोगा श्रीमती प्रियंका भट्ट तथा श्रीमती विनीता छिम्वाल उप्रेती ने टेबल टेनिस युगल प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीत कर उत्त्तराखंड का नाम रोशन किया है , साथ ही वन दरोगा श्री नरेंद्र ने शंतरज में कांस्य पदक व वन आरक्षी सोनम फर्शवाण भारोत्तोलन (वेटलिफ्टिंग) में स्वर्ण पदक हाशिल प्रतियोगिता में अपनी अलग छाप छोड़ी है।
यह भी पढ़ें- मृतक के नाम पर हो रही है जमीन कि खरीदारी……सावधान!! सावधान!!
प्रतियोगिता का सम्पूर्ण प्रबंधन डॉ धनंजय मोहन प्रमुख वन संरक्षक(हॉफ) उत्तराखंड के दिशा निर्देशन में श्री पीके पात्रो, मुख्य वन संरक्षक इको टूरिज्म व ज़ायका द्वारा संपादित किया गया है।