NewsBy-Pulse24 News Desk
रानीखेत, उत्तराखंड- पर्यटक नगरी रानीखेत में ई – रिक्शा का ट्रायल किया गया जिसमें संयुक्त मजिस्ट्रेट राहुल आनन्द सहित पांच लोग विजय चौक से केमू स्टेशन तक बैठ कर गए और सफल संचालन किया। वहीं इस बीच नगर के लोगों में ई – रिक्शा को लेकर काफी उत्सुकता दिखी।
दरअसल ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले मरीजों या अन्य वरिष्ठजनों को केमू स्टेशन से राजकीय अस्पताल आने जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है इस समस्या को देखते हुए क्षेत्रीय विधायक डॉ0 प्रमोद नैनवाल द्वारा जिलाधिकारी और आरटीओ अल्मोड़ा को ई रिक्शा के ट्रायल के लिए बात की गई जिसे लेकर आज अल्मोड़ा से ई रिक्शा लाकर ट्रायल किया गया।
यह भी पढ़ें- अंबा प्रसाद ने बड़कागांव में चुनाव प्रचार किया शुरू
ई रिक्शे में पाँच सवारी बैठाकर विजय चौक से केमू स्टेशन तक सफलता पूर्वक चलाया गया। इस दौरान एआरटीओ निर्मला आर्य मौजूद रही।
संयुक्त मजिस्ट्रेट राहुल आनन्द ने बताया कि ई रिक्शा का सफल परीक्षण हुआ है, बहुत आसानी से विजय चौक से केमू स्टेशन तक रिक्शे को ले जाया गया। प्रशासन की कोशिश रहेगी कि इसके लिए परमिशन लेकर डेढ़ से दो महीने में परमिशन लेकर जल्द से जल्द शुरू करने की ।