केरेडारी प्रखंड क्षेत्र के मनातू पंचायत के अति सुदूरवर्ती ग्राम पडरा में दो दिवसीय सोहराय डायर जतरा मेला का उद्घाटन स्थानीय विधायक अंबा प्रसाद के द्वारा किया गया। ग्राम पडरा पहुंचने पर ग्रामीणों ने पारंपरिक तरीके से विधायक अंबा प्रसाद का स्वागत किया तत्पश्चात विधायक ने फीता काटकर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की। विधायक ने सोहराय डायर जतरा मेला की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सोहराय डायर जतरा मेला में झारखंड की सांस्कृतिक झलक देखने को मिलती है।

उन्होंने कहा कि यह पर्व पूर्वजों द्वारा कई लंबे अरसे से मनाया जा रहा है युवा पीढ़ी इस परंपरा को अक्षुण्ण् बनाए रखें। मौके पर मुख्य रूप से विधायक प्रतिनिधि सुरेश साव, पंचायत अध्यक्ष संतोष शर्मा, केदार राम, अर्जुन उराव,कृष्णा सिंह, इंद्रदेव उरांव, कुलेश्वर सिंह, कार्तिक उरांव, सहदेव उरांव,सुरेश उरांव, संजय भुईया समेत कई लोग मौजूद थे।
रिपोर्ट – अशोक बंटी राज