टोडाभीम में सामूहिक विवाह सम्मेलन: 31 जोड़ों का विवाह, 11 नवंबर को कलश यात्रा

टोडाभीम में सामूहिक विवाह सम्मेलन: 31 जोड़ों का विवाह, 11 नवंबर को कलश यात्रा

Spread the love

राजस्थान- टोडाभीम कस्बे में 12 नवम्बर देवउठनी एकादशी पर सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है । जिसमे 51 जोड़ो का लक्ष्य रखा गया था । वही विवाह सम्मेलन में 31 जोड़ो का पंजीकरण हो गया है । सम्मेलन में अलवर,भरतपुर, जयपुर, करौली, सवाईमाधोपुर, दौसा, गंगापुरसिटी सहित अन्य जिलों से भी जोड़ों ने पंजीयन कराया है। सम्मेलन को सफल बनाने के लिए आवास व्यवस्था, भोजन व्यवस्था, अतिथि सम्मान व्यवस्था, पाणिग्रहण संस्कार समिति व स्वागत व्यवस्था समिति सहित कई कमेटियों का गठन किया गया।

जांगिड़ ब्राह्मण समाज के द्वितीय सामूहिक विवाह सम्मेलन की तैयारी जोरो पर है । समारोह की तैयारियों को लेकर पूर्व जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश कंजौली द्वारा भी व्यवथाओ का जायजा लिया । आपको बतादे कि टोडाभीम शहर में जांगिड़ समाज द्वारा जांगिड़ ब्राह्मण समाज तहसील क्षेत्रीय टोडाभीम संगठन के तत्वाधान में 11 नवंबर को 551 कलश यात्रा व 12 नवंबर देवउठनी एकादशी को आयोजित होने वाले द्वितीय सामूहिक विवाह सम्मेलन की तैयारियां पर चर्चा कर समीक्षा की गई । संभाग प्रभारी वेदप्रकाश जांगिड़ ने जानकारी देते हुए बताया की सामूहिक विवाह सम्मेलन में 31 जोड़ों का विवाह संपन्न कराया जाएगा।

आयोजन की सफलता सुनिश्चित करने के लिए समाज के विभिन्न क्षेत्रों से प्रतिनिधि जुड़ रहे है।विवाह सम्मेलन को भव्य एवं ऐतिहासिक बनाने के लिये तैयारियां जोरों पर है । करीब 10 बीघा में होकर सुव्यवस्थित समारोह का पांडाल तैयार किया । जिसमे मुख्य द्वार पर स्वागत कक्ष, सामाजिक सम्मेलन सभा स्थल,भोजन शाला, वर वधु के लिये जनकपुरी, अवधपुरी और पाणिग्रहण पांडाल, उपहार सामग्री पांडाल, विशाल भंडारे के लिये रसोई घर, पार्किंग व्यवस्थाओं सहित अनेक व्यवस्थाऐ शामिल है । समारोह में सभी समाजो के संगठन पदाधिकारी, सरकारी विभागों से अधिकारी व कर्मचारी, राजनैतिक मंच के अनेक जनप्रतिनिधियो सहित अनेक मंदिरों और मठो के मठाधीश व संतो को आमंत्रित किया गया है ।

सामूहिक विवाह सम्मेलन का आगाज भव्य कलश यात्रा के साथ 11 नवम्बर को किया जायेगा । कलश यात्रा को भव्य एवं ऐतिहासिक बनाने के लिये यात्रा मार्ग को फूल मालाओं, रंग बिरंगी रोशनियों व रंगोलियो से सजावट की जायेगी । कलश यात्रा प्रातः 8 बजे गोपालपुरा रोड पर स्थित विश्वकर्मा मंदिर परिसर से पंडितो द्वारा विधिविधान से मंत्रोच्चारण के साथ पूजा अर्चना के बाद विशाल ध्वजा के साथ रवाना होगी । जिसमे लगभग 551 महिलाएं विशेष परिधान में मंगल कलश धारण कर मंगलगीतो पर नाचती गाती हुई नगर के मुख्य मार्ग से होती हुई कार्यक्रम स्थल तक पहुचेंगी । इस दौरान यात्रा में कलश यात्रा का कस्बे में जगह जगह पुष्प वर्षा कर भव्य सवागत किया जायेगा । वही रात्री में भजन संध्या का भी आयोजन किया जायेगा ।

यह भी पढ़ें- पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की मध्यप्रदेश यात्रा: राजभवन भोपाल में सौजन्य भेंट का आयोजन

जांगिड़ ब्राह्मण समाज के सामूहिक विवाह सम्मेलन को लेकर समाज के युवाओं में काफी उत्साह है । समारोह के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये युवाओ की टीम दिन रात समारोह स्थल पर रहकर विवाह सम्मेलन समिति के पदाधिकारियों के साथ मिलकर कार्य को सफल बनाने के लिये प्रयासरत है । विवाह सम्मेलन को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये है । शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था के लिये समारोह स्थल सहित कस्बे में जगह जगह पुलिस के जवान तैनात रहेंगे । इसके साथ ही समाज के युवाओं की टीम भी प्रशासन के साथ मिलकर व्यवस्था बनाये रखने में पूर्ण योगदान रहेगा ।


Spread the love

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *