वन बंधु परिषद के माध्यम से हो रही राष्ट्र व मानव सेवा

वन बंधु परिषद के माध्यम से हो रही राष्ट्र व मानव सेवा

Spread the love

अमरावती, महाराष्ट्र :– वनबंधु परिषद राष्ट्रीय समिति की वार्षिक बैठक में गीता जी मुंदडा द्वारा बहुआयामी वर्कशॉप आयोजित हुआ, जिसमें उन्होंने कहा कि जिन बच्चों ने ऐकल विद्यालय से शिक्षा ली है उन्होंने अलग अलग क्षेत्रो मे प्रवीणता हासिल की है और आज ऐकल के विद्यार्थी स्पोर्ट और नासा जैसे क्षेत्रों में अपना नाम रौशन कर रहे है। उनके साथ नागपुर FTS के भूतपूर्व अध्यक्ष रामावतार जी अग्रवाल, नागपुर FTS के अध्यक्ष दिलीपजी जाजू, नागपुर FTS सचिव योगेश नावंदरजी विशेष रूप से मौजूद थे ।अमरावती के सारे समर्पित कार्यकर्ताओं के साथ एक विशेष मीटिंग चंद्रकुमार जाजोदिया (लप्पीभैया) के घर हुई। उसके बाद शाम 4 बजे ऐकल महिला मंडल की भी मीटिंग हुई जिसमें ऐकल के लिए समर्पित व अपना काम निस्वार्थ भावना से करने वाली महिलाएं मौजूद थी।

इस मीटिंग में विशेष रूप से अशोक जैन, नवरत्न सोमानी,विश्व हिंदू परिषद विभाग मंत्री बंटी परवानी, विश्व हिंदू परिषद महानगर जिला मंत्री आकाश पालवी, विश्व हिंदू परिषद कोर टीम सदस्य चेतन वाटणकर, शिव प्रतिष्ठान हिंदुस्तान करण धोटे,सुमित कलंत्री,मनीष केडिया, सुनीता राठी, पवन जाजोदिया,अंजू जाजोदिया, रेखा शेंद्र, सतीष शेंद्र, मनीष अग्रवाल, अजय अग्रवाल, भरत अग्रवाल दिलीप जाजू, सुनील अग्रवाल , विजय केडिया, राजेश सेंदानी, सुरेंद्र जी, डॉ. अरुण मोंढे, सतीश गोयंका , आशीष जैन,सुनील केडिया, विनोद सर्कीवाला, गीता मूंदड़ा मौजूद थे।


Spread the love

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *