ऑपरेशन पैराडॉक्स : वांछित और फरार अपराधियों की धरपकड़ तेज़

ऑपरेशन पैराडॉक्स : वांछित और फरार अपराधियों की धरपकड़ तेज़

Spread the love

जोधपुर , राजस्थान – साइक्लोनर सेल की अपराध और अपराधियों की कमर तोड़ने की ताबड़तोड़ कारवाई जारी है । इस बार ऑपरेशन पैराडॉक्स चलाकर तीन जिलों में वांछित और पांच साल से फरार अपराधी को गिरफ्तार किया।

रेंज के पुलिस महानिरीक्षक विकास कुमार ने बताया कि रेंज स्तरीय साइक्लोनर सेल ने एक और बड़ी उपलब्धि अर्जित करते हुए अंतरजिला अपराधी दान सिंह पुत्र पाबूदान सिंह जाति राजपूत उम्र 38 वर्ष निवासी गिराब, जिला बाडमेर को अथक प्रयासों के उपरान्त गिरफ्तार करने में सफलता पायी है।यह अपराधी पिछले पांच सालों से फरार चल रहा था।अपराधी की गिरफ्तारी के लिए जैसलमेर जिले से 25 हजार का इनाम भी घोषित था। अपराधी दान सिंह के खिलाफ अभी तक मिली जानकारी के अनुसार 27 प्रकरण दर्ज हैं। मुख्य तौर पर दान सिंह हर प्रकार की चोरी, नकबजनी, पॉकेटमारी इत्यादि में संलिप्त रहा है। पहला अपराध 2003 में करने के बाद 2019 तक 27 अपराध कर चुका था। वर्ष 2019 में न्यायलय से जमानत मिलने के बाद से ही वह फरार चल रहा था। तीन जिलों जैसलमेर, बाड़मेर और बालोतरा जिले की पुलिस को थी दान सिंह की तलाश श्री विकास कुमार ने बताया कि करीब दो महीने पहले ही दान सिंह साइक्लोनर टीम के रडार पर आया था। दान सिंह के आपराधिक पृष्ठभूमि के विश्लेषण के उपरान्त इसकी गिरफ्तारी के लिए चलाये अभियान का नाम ऑपरेशन पैराडॉक्स रखा गया क्यूंकि पैराडॉक्स का मतलब होता है विरोधाभास।

विरोधाभास दान सिंह के जीवन में भरपूर देखने को मिला क्यूंकि नाम से वह दान सिंह अर्थात देने वाला है पर कर्मों से यह चोर अर्थात लेने वाला है। कुमार ने बताया कि दान सिंह डॉ जैकाल और मिस्टर हाईड की कहानी का नाट्य रूपांतरण रहा है। दान सिंह बनकर वह दुस्साहसी चोरियां करता रहा तो अपना दूसरा नाम विक्रम सिंह रखकर वह समाज में सफेदपोश बनकर बेखटक घूमता रहा।

कार्यवाही टीम का विवरण रेंज स्तरीय साईक्लोनर टीम के प्रभारी कन्हैयालाल, प्रमीत चौहान एवं देवाराम उपनिरीक्षक, महेन्द्र कुमार, महिपालसिंह हैडकानि, कानि अशोक कुमार, मनीष कुमार, अशोक परिहार, स्ट्रोंग टीम से रोहिताश, राजूनाथ, घासीलाल एवं गोपाल जाणी कानि जिला बाडमेर इत्यादि की भूरि-भूरि प्रशंसा की है। शाबाशी विकास कुमार, महानिरीक्षक पुलिस, जोधपुर रेंज, जोधपुर ने बताया कि उक्त कार्रवाई में सम्मिलित समस्त टीमों को विशेष कार्यकम के दौरान जोधपुर रेंज कार्यालय में सम्मानित किया जाएगा। अपील महानिरीक्षक पुलिस श्री कुमार द्वारा बताया गया कि किसी भी आमजन को किसी भी अपराधी या अन्य सूचना जो कि अपराधी से संबंधित है। उसे रेंज पुलिस नियंत्रण उक्त सूचना देने वाले व्यक्ति की गोपनीयता का पूर्ण रूप से ख्याल रखा जाएगा।


Spread the love

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *