NewsBy-Pulse24 News Desk
उत्तराखंड- देवभूमि उत्तराखंड में दीपावली के ठीक 11 दिन के पश्चात “इगास” बग्वाल पर्व को मनाया जाता है। इसे “बूढी दीपावली” भी कहते हैं l इस पर्व का उद्देश्य न केवल पुरानी परंपराओं का सम्मान करना है, बल्कि उत्तराखंड की सांस्कृतिक धरोहर को जिंदा रखना भी है l “इगास” बग्वाल केवल एक त्यौहार नहीं, बल्कि उत्तराखंड की लोक संस्कृति का प्रतीक है l
बड़े गौरव की बात है कि मा0मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी ने आज 12 नवंबर 2024 को देहरादून महानगर भाजपा परिवार के साथ इस पर्व को मनाया lकार्यक्रम का शुभारंभ श्री सुंदरकांड से हुआ l इसके उपरांत सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत हुआ l उत्तराखंड के लोक कलाकारों ने लोक गीत और नृत्य प्रस्तुत करके लोगों को झूमने पर विवश कर दिया l
यह भी पढ़ें- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ईगास के अवसर पर हिमगिरि ओहो उमंगोत्सव में भाग लिया
इस कार्यक्रम में शहीद दुर्गामल्ल नगर मंडल की ओर से मंडल की अध्यक्ष श्रीमती ज्योति कोटिया जी, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य श्रीमती निर्मला थापा जी, मंडल महामंत्री श्रीमती प्रभा शाह जी,श्री देवेन्द्र रावत जी, मंडल मंत्री श्रीमती सारिका खत्री जी, मंडल मंत्री श्रीमती नीरा थापा जी आदि शामिल हुए l