राजस्थान हाईकोर्ट एडवोकेट्स एसोसियेशन ने पुस्तकालय और वीसी रूम का किया उद्घाटन

राजस्थान हाईकोर्ट एडवोकेट्स एसोसियेशन ने पुस्तकालय और वीसी रूम का किया उद्घाटन

Spread the love

जोधपुर- राजस्थान हाईकोर्ट एडवोकेट्स एसोसियेशन, जोधपुर द्वारा आज राजस्थान उच्च न्यायालय के हैरिटेज परिसर में स्थित एसोसियेशन के पुस्तकालय भवन के नविनिकरण एवं एव नवनिर्मित विडियों कॉन्फेसिग रूम एवं पुस्तकालय सचिव व कोषाध्यक्ष चेम्बर का उधगाठन सम्पन हुआ।
एसोसियेशन के महासचिव शिवलाल बरवड ने बताया कि राजस्थान हाईकोर्ट ऐसोसियेशन की कार्यकारिणी द्वारा हाल ही मे अधिवक्ताओ कि ऑन लाईन सुनवाई तथा पुस्तकालय की सुविधा को मध्यनजर रखते हुये पुस्कालय का नविनिकरण एवं वी सी रूम बनाये गये साथ एसोसियेश के अध्यक्ष एवं अन्य पदाधिकारीयो के लिए भी नये चेम्बर्स का निर्माण करवाया गया, जिसका उद्‌‌गाठन राजस्थान उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधिश माननीय श्री एम एम श्रीवास्तव द्वारा किया गया।

उक्त कार्याक्रम में विशिष्ट अतीथी माननीय वरिष्ट न्यायाधीश डॉ पी एस भाटी एवं माननीय न्यायाधीश दिनेश मेहता तथा अन्य न्यायाधिपति श्री मनोज कुमार गर्ग, श्री मदन गोपाल व्याय, माननीय सुश्री रेखा बोरान एव माननीय श्रीमति नुपुर भाटी एवं बार कॉसिल ऑफ राजस्थान के कॉ चेयरमेन श्री देवेन्द्र सिंह राठौड उपस्थित रहे ।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये माननीय मुख्य न्यायाधिश द्वारा एसोसियशन के द्वारा करवाये जा रहे विकास कार्यों की सराहना करते हुये कहा कि वर्तमान समय तकनीकी का युग है जिसके लिये वीसी रूम की उपयोगिता अधिवक्ताओ एवं न्यायालयो के लिए कॉफी सार्थक होगी। वी सी की उपयोगिता बताते हुये कहा कि जोधपुर स्थित उच्च न्यायायल के नये परिसर एवं पुराने परिसर में काफी दूरी होने के कारण वीसी रूम का उपयोग कर अधिवक्ता अपना अमूल्य समय भी बचा सकेगे। माननीय पी एस भाटी द्वारा एसोसियेश द्वारा करवाये जा रहे कार्यो की सरहाना की।

यह भी पढ़ें- 12वीं परीक्षा में 75% या अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को मिलेगा लैपटॉप

कार्यकम मे एसोसियेश के अध्यक्ष रतनाराम ठोलिया, उपाध्यक्ष धीरेन्द्र दाधीच, महासचिव शिवलाल बरवड, सहसचिव विजेन्द्र पुरी, पुस्तकालय सचिव श्रीमती कांता राजपुरोहित, कोषाध्यक्ष विमल कुमार माहेश्वरी उपस्थित रहे तथा साथ ही भारी सख्या में अधिवक्ता उपस्थित रहे।


Spread the love

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *