NewsBy-Pulse24 News Desk
रुढ़की,उत्तराखंड- श्री श्याम मित्र मंडल रजिस्टर्ड रुड़की शहर द्वारा श्री खाटूश्याम जन्मोत्सव एवं लाड चाव महोत्सव सहित 36वां द्वादशी मासिक संकीर्तन धूमधाम के साथ दुर्गा चौक मंदिर पर मनाया गया। बाबा श्याम के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में 21 किलो ड्राय फ्रूट से बना केक काटा वहीं बाबा श्याम के भजनों पर देर रात तक श्यामप्रेमी झूमते नजर आए। श्री खाटू श्याम जन्मोत्सव में 21 किलो का ड्राई फूड का केक काटा गया और 56 भोग के महाप्रसाद के साथ-साथ अन्य व्यंजनों के द्वारा बाबा श्याम को भोग लगाया गया।
कोलकाता के फूलों द्वारा श्याम बाबा का श्रृंगार किया गया। भव्य दरबार आकर्षण का केंद्र रहा और मेरठ मुरादनगर से विशाल मित्तल द्वारा श्याम बाबा के सुंदर छवि का भव्य श्रृंगार किया गया। सोनीपत हरियाणा से प्रसिद्ध भजन गायिका साध्वी प्राची सखी और सहारनपुर उत्तरप्रदेश से भजन गायक अंकुश लाडला के द्वारा सुंदर भजनों से श्याम माहौल बनाया जाएगा।
यह भी पढ़ें- आपदाओं से लड़ने में गोल और रोल दोनों क्लीयर होंः सुमन
भजनों पर श्याम भक्त झूमते नजर आए। मंडल के अध्यक्ष व कार्यक्रम संयोजक राकेश अग्रवाल ने बताया कि बाबा का जन्मोत्सव भव्य ऐतिहासिक मनाया गया है। कार्यक्रम में कई लोगों ने अर्जी लगाई और पावन ज्योति में अपनी आहुति प्रदान की। उन्होंने कहा कि इस संकीर्तन महोत्सव में शहर के आसपास से कई श्रद्धालु शामिल हुए।