NewsBy-Pulse24 News Desk
बिहार- बिहिया प्रखंड अंतर्गत तीयर पंचायत अधीन आदर्श महथिन विद्यापीठ, सिकरिया में बाल दिवस के अवसर पर (जी.के) सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता (क्वीज )का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में पांच ग्रुप बनाया गया था. 10 राउंड के क्विज में ग्रुप ए ने सर्वाधिक १९ अंक लाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। ग्रुप बी ने द्वितीय तथा ग्रुप डी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले ग्रुप ए के तीन विद्यार्थियों में अंकुश कुमार चौबे वर्ग 7 माधुरी कुमारी वर्ग 10 प्रिया कुमारी वर्ग 5 ।इस क्विज में दिव्यांग विद्यार्थीअक्षय कुमार यादव वर्ग 8 ने सर्वाधिक अंक प्राप्त किया। क्विज के एंकरिंग का काम विद्यापीठ के प्रधानाध्यापक जय मंगल यादव ने ने किया। स्कोर काउंटिंग का काम निर्देशक डॉक्टर राम ईश्वर चौबे तथा सहायक शिक्षिका गरिमा कुमारी ने पूरी तन्मयता के साथ पूरा किया।
यह भी पढ़ें- बाल दिवस पर नकुड़ में शानदार आयोजन
कार्यक्रम की शुरुआत विद्यापीठ के संस्थापक सचिव कमल कुमार चौबे ने नेहरू जी के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए बच्चों को शुभ कामनाएं प्रेषित की। निदेशक डॉक्टर राम ईश्वर चौबे ने चाचा नेहरू के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला।इस अवसर पर विजई प्रतिभागियों को पुस्तक कॉपी देखकर पुरस्कृत किया गया , साथ ही आज के कार्यक्रम में उपस्थित सारे बच्चों को कलम तथा टॉफी प्रदान किया गया। टॉफी पाकर बच्चे काफी प्रसन्न दिखाई दिए।