NewsBy-Pulse24 News Desk
महाराष्ट्र – नांदगांव खांडेश्वर में जनसभा करके प्रकाश आंबेडकरकर भाजपा और काँग्रेस पर सीधा निशाना हुए कहा मुसलमानों ने कांग्रेस को भारी वोट दिया लेकिन एनआरसी कानून रद्द नहीं हुआ। उन्होंने कहा अगर आप कानून रद्द कराना चाहते हैं तो वंचित बहुजन अघाड़ी के निलेश विश्वकर्मा को चुन कर लायें। वह लोगों का सिर्फ वोट के लिए इस्तेमाल करते हैं जबकि मुस्लिम समाज उनके साथ जाता है।
वंचित बहुजन अघाड़ी के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रकाश अंबेडकर ने नंदगांव खंडेश्वर की एक सार्वजनिक सभा में काँग्रेस के चमचों से सावधान रहने की सख्त चेतावनी दी। उन्होने कहा की एनआरसी और क्रीमिलेयर के मुद्दे पर वंचित बहुजन आघाडी जैसी स्पष्ट और कठोर भूमिका कांग्रेस ने कभी नहीं ली और न ले सकेगी। कांग्रेस कई प्रखर मुद्दों पर ढुलमूल हो गई है, ऐसे में मुस्लिम और ओबीसी के साथ न्याय के लिए वंचित बहुजन आघाडी पूरी मजबूती से खडी है और वही न्याय देगी। यह दावा आघाडी के सर्वेसर्वा बालासाहब आंबेडकर ने आज आयोजित विशाल प्रचार सभा में किया। यह प्रचार सभा धामणगांव रेलवे विधानसभा के उम्मीदवार डॉ. नीलेश विश्वकर्मा के प्रचार हेतु आयोजित की गई थी। एनजीओप्लास्टी कराने के पश्चात आंबेडकर की यह पहली चुनाव प्रचार सभा रही।