पंचकुला,हरियाणा – बल्लभगढ़ से पंचकूला आ रही हरियाणा रोडवेज की बस में यात्रियों को गंभीर लापरवाही और दुर्व्यवहार का सामना करना पड़ा। बस का ड्राइवर शिव कुमार सफर के दौरान खुलेआम बीड़ी पीते हुए नजर आया, जिससे बस में मौजूद यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। ड्राइवर ने नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए यात्रियों की शिकायत के बावजूद धूम्रपान जारी रखा। यात्रियों के विरोध और सवालों के बाद मजबूरन ड्राइवर को बीड़ी फेंकनी पड़ी।
इस बस में मौजूद कंडक्टर अमित कुमार का व्यवहार भी यात्रियों के प्रति अनुचित और अपमानजनक रहा। एक घटना में, जब एक यात्री ने टिकट काटने की मांग की, तो कंडक्टर ने बदतमीजी से जवाब देते हुए कहा कि टिकट कटवाना यात्री की जिम्मेदारी है और उसे खुद कंडक्टर को बुलाना होगा।
यात्रियों ने इस पूरे मामले को लेकर गहरी नाराजगी जताई है और हरियाणा सरकार तथा परिवहन मंत्री अनिल विज से इन कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।