NEWS BY: Pulse24 News
हापुड़ , उत्तर प्रदेश – उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ छावनी के के अंतर्गत जयप्रकाश पुत्र नेपाल सिंह निवासी ग्राम होशियारपुर गढी मैं स्थित मकान के आंगन में काफी समय पुराना नीम के पेड़ से अचानक दूध निकलता हुआ दिखाई दिया जिस दृश्य को देखकर ग्रामवासियों मैं धार्मिक स्थिति को देखने के लिए भीड़ उमढ पड़ी नीम के पेड़ से दूध का निकलना एक आश्चर्य चकित स्थिति माना जा रहा है हिंदू धर्म के लोग साक्ष सनातन धर्म के इस कलयुग में साक्षात भगवान का किया हुआ करिश्मा मान रहे हैं देखते ही देखते नीम से दूध निकालने की खबर आज की तरह आसपास क्षेत्र में फैल गई लोगों ने दीप प्रज्वलित कर पूजा अर्चना करनी प्रारंभ कर दी आपको बता दें की ग्राम वासियों का कहना है कि जिस व्यक्ति को पेट में पथरी बाय आदि जैसी बीमारियों से जूझते काफी समय हो गया हो वह नीम से निकले हुए इस दूध को पीने से काफी आराम हो रहा है आपको बता दें की नीम से निकलता दूध कई व्यक्तियों ने पिया उन्हें उनकी लंबित बीमारियों से निजात मिली है होशियारपुर गाड़ी एवं आसपास के क्षेत्रवासियों का मानना है की नीम से निकलते हुए दूध के इस करिश्मा को एक बार जो बीमारियों से पीड़ित हो उनके लिए खास अपील है वैसे आम आदमी के लिए सनातन धर्म के वास्ते एक बार दृश्य को देखना चाहिए जिस किसी भाई बहन को या किसी बुजुर्ग को पेट में दर्द या बाय या पथरी जैसी लंबित बीमारियों से जूझ रहा हो एक बार नीम से निकला हुआ दूध ग्राम होशियारपुर गाड़ी में जाकर प्रसाद के रूप में ग्रहण करें तो शायद उसे बीमारियों से निजात मिले नीम से निकले हुए दूध के कारण नीम के पेड़ की पूजा अर्चना सुबह शाम ग्राम वासियों के द्वारा की जा रही है।