Pulse 24 News
Hazaribagh,Jharkhand
मतदाता सूची का द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 की निमित्त जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त नैंसी सहाय ने सोमवार को सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के अध्यक्ष एवं सचिव के साथ बैठक की। बैठक में उपायुक्त ने सभी राजनीतिक दलों के सदस्यों को बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार बीते 27 अगस्त 2024 को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन सभी विनिर्दिष्ट स्थलों पर कर दिया गया है। 20-बरकट्ठा, 21-बरही, 24- मांडू एवं 25-हजारीबाग विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की मुद्रित मतदाता सूची की एक-एक प्रति सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को उपलब्ध करा दिया गया है। उन्होंने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से कहा कि प्रकाशित मतदाता सूची की जांच कर ली जाय एवं किसी मतदाता का नाम पंजीकरण से वंचित रह गया हो तो जिला निर्वाचन कार्यालय, ईआरओ कार्यालय, एईआरओ बीएलओ को अवगत जाय ताकि नाम पंजीकरण हेतु आवश्यक कार्रवाई की जा सके। उन्होंने कहा कि बूथ लेवल एजेंट की नियुक्ति सभी राजनीतिक दलों के स्तर से किया जाना है।
विगत लोकसभा चुनाव के दौरान उनकी नियुक्ति नहीं किए जाने के कारण मतदान केंद्र स्तर पर अपेक्षित सहयोग प्राप्त नहीं किया जा सका था। बैठक में सभी राजनीतिक दलों से बूथ लेवल एजेंट की नियुक्ति करने का अनुरोध किया गया ताकि वे मतदान केंद्र स्तर पर मतदाता सूची की जांच कर सके तथा त्रुटि पूर्ण विलोपित मतदाताओं का पुनः नाम निबंधन की कार्रवाई सुनिश्चित किया जा सके।
●जिले कि अनुमानित जनसंख्या- 23,86,432
●कुल मतदाताओं की संख्या- 15,73,188
●पुरुष मतदाताओं की संख्या- 8,05,567
●महिला मतदाताओं की संख्या- 7,67,603
●थर्ड जेंडर मतदाताओं की संख्या- 18
●18-19 आयु वर्ग में कुल मतदाताओं की संख्या- 60,150
●18-19 आयु वर्ग में पुरुष मतदाताओं की संख्या- 26,432
●18-19 आयु वर्ग में महिला मतदाताओं की संख्या-33,718
●आदिम जनजाति (पीविटीजी) मतदाताओं की संख्या-1566
●लिंगानुपात -1000/953
●मतदाता जनसंख्या अनुपात- 65.92
बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त नैंसी सहाय के अलावा उप निर्वाचन पदाधिकारी माँ देव प्रिया, मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल के सभी प्रतिनिधि, सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
ब्यूरो रिपोर्ट हजारीबाग
Ashok Banty Raj – 9835533100