Pulse 24 News केरेडारी/हजारीबाग
NTPC चट्टी बरियातू कोयला खनन परियोजना ने सोमवार को राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय, जोरदाग मे 350 बच्चों को स्कूल बैग्स वितरण किए। यह कार्यक्रम चट्टी बरियातु कोयला खनन परियोजना द्वारा इनर व्हील क्लब ऑफ युवा हजारीबाग के साथ मिलकर आयोजित किया गया था। इस मौक़े पर केरेडारी की प्रमुख सुनीता देवी भी मौजूद थी । यह वितरण समारोह परियोजना प्रमुख नवीन गुप्ता के नेतृत्व मे किया गया । क्लब की तरफ से सरिता खंडेलवाल, प्रेसिडेंट और रेनु बड़नवाल, सेक्रेटरी और अन्य क्लब के मेंबर्स ने बच्चों को संबोधित किया। स्कूल बैग्स का वितरण चट्टी बरियातु कोयला खनन परियोजना द्वारा अपने निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व के अंतर्गत आयोजित किया गया था, जिससे स्थानीय बच्चों को शिक्षा के क्षेत्र में प्रोत्साहन मिलेगा । पहले भी परियोजना ने 631 स्कूल बैग्स परियोजना ने पगार हाई स्कूल मे दिया था । इस प्रयास ने न केवल बच्चों की पढ़ाई को सरल बनाया बल्कि उन्हें उनके भविष्य के लिए भी प्रेरित किया। इस तरह के सामाजिक पहल से स्थानीय समुदाय में एक सकारात्मक संदेश जाता है और शिक्षा के प्रति लोगों की जागरूकता बढ़ती है। इस मौके पर अपर महाप्रबंधक नीलमाधाब स्वाइन और वरिष्ठ प्रभंधक बी नवीन कुमार ने उपस्तिथ होकर कार्यक्रम को सफल बनाया।
ब्यूरो रिपोर्ट हजारीबाग
Ashok Banty Raj – 9835533100