News By:Pulse24 News Desk
जम्मू-कश्मीर से आज सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ की सूचना सामने आई है। जानकारी के अनुसार, उधमपुर में सुरक्षा बलों ने जैश-ए-मोहम्मद के 4 आतंकियों को घेर लिया है।
डिफेंस प्रवक्ता का बयान
डिफेंस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए कहा कि खास खुफिया जानकारी के आधार पर कठुआ में एक संयुक्त तलाशी अभियान चलाया गया, जिसमें कठुआ-बसंतगढ़ सीमा पर आतंकियों को घेर लिया गया। पुलिस ने बताया कि पूरे इलाके को घेर लिया गया है और दोनों ओर से गोलाबारी की खबरें आ रही हैं।
जैश-ए-मोहम्मद की भूमिका
बता दें कि प्रतिबंधित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद कई बड़े हमलों के लिए जिम्मेदार है, जिसमें 2019 का पुलवामा बम विस्फोट भी शामिल है।