Pulse 24 News
हजारीबाग/झारखंड
विनोबा भावे विश्वविद्यालय में स्थापना दिवस में राज्यपाल सह कुलाधिपति के आगमन को ध्यान में रखते हुए मुख्यालय में कार्यरत सभी पदाधिकारी, शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मियों के दिनांक 14, 16 और 17 सितंबर की छुट्टियों को तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया गया है।
यह भी स्पष्ट किया गया है कि यदि कोई शिक्षक करमां पर्व एवं ईद-उल-मिलाद के दिन अवकाश का उपभोग करना चाहते हैं तो वह कर सकते हैं। इसकी सूचना स्थापना शाखा को उचित माध्यम से उपलब्ध करानी होगी। यह भी स्पष्ट किया गया है कि जो व्यक्ति छुट्टियों का उपभोग नहीं करेंगे उन्हें उतने दिनों की छुट्टी भविष्य में किसी उपयुक्त समय में उपलब्ध कराया जाएगा।
विभागाध्यक्षों एवं निदेशकों को बताया गया है कि अपने -अपने विभाग के विद्यार्थियों को विभागीय पोशाक में 17 सितंबर के कार्यक्रम में भाग लेने के लिए निर्देशित करेंगे। उक्त तिथि को सभी शिक्षक आई कार्ड का धारण करेंगे। विद्यार्थियों को प्रवेश में किसी प्रकार की असुविधा होने पर विभागीय शिक्षक विद्यार्थियों की पहचान करके उन्हें प्रवेश दिलाएंगे। ऐसे सभी विद्यार्थी 17 सितंबर के पूर्वाहन 10:15 तक विवेकानंद सभागार में अपना स्थान ग्रहण कर लेंगे। इधर कुलपति सुमन कैथरीन किसपोट्टा ने निर्देश दिया है कि रविवार को अपराहन 3:00 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम के अभ्यास का वह स्वयं निरीक्षण करेंगी।
Ashok Banty Raj – 9835533100
ब्यूरो रिपोर्ट हजारीबाग