अरविंद केजरीवाल के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के एलान के बाद से नए सीएम के नाम को लेकर अटकलें तेज हो गई हैं……..

Spread the love

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को SC से जमानत मिलते ही उन्होंने एक बड़ा ऐलान कर दिया है……सीएम केजरीवाल ने दो दिन में अपने पद से इस्तीफा देने की बात कही है……….आपको बता दें कि…..कल रविवार को आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए अरविंद केजरीवाल ने अपने पद से इस्तीफा देने की घोषणा की………….
पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सीएम केजरीवाल ने कहा कि जब में जेल में था…………….तब मैंने देश के संविधान और गणतंत्र को बचाने के लिए इस्तीफा नहीं दिया था………..लेकिन अब में दो दिन में इस्तीफा दे दूंगा……………और जब तक जनता अपना फैसला नहीं सुना देती कि केजरीवाल इमानदार है………… तब तक मैं कुर्सी पर नहीं बैठूंगा………….इस दौरान सीएम केजरीवाल ने दिल्ली में जल्द चुनाव कराने की मांग करी………….चलिए आपको मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ये पूरा बयान सुनवाते है……….
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने पद से इस्तिफा देने का ऐलान तो किया लेकिन साथ ही उन्होनें बीजेपी पर जमकर हमा बोला………
उन्होनें बीजेपी पर कई तरह के आरोप लगाए और भाजपा सरकार की ईमानदारी पर सवाल उठाए………….. तो वही सीएम केजरीवाल के लगाए आरोपों पर बीजेपी प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने पलटवार करा………केजरीवाल के दिल्ली में जल्द चुनाव कराने की मांग पर उन्होनें कहा कि आम आदमी पार्टी के अंदर चल रही खीचतान के चलते ये मांग करी गई है…………साथ ही सीएम केजरीवाल के किरदार पर शायराना अंदाज में तंज कसते हुए कहा कि ….चंद बाते करना और मुथ मई होना नही अच्छा………..सियासत आखरी दम तक सभी को आजमाती है………..बहुत गलती की गुंजायस नही होती सियासत में………जरा किरदार हल्का कहानी टूट जाती है………
इस्तीफे के ऐलान के बाद तमाम सवाल अरविंद केजरीवाल पर विपक्ष उठा रहा है………तो इस बीच अब जनता की अदालत में जाकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अग्निपरीक्षा देंगे……………आम आदमी पार्टी ने x पर पोस्ट कर लिखा कि अरविंद केजरीवाल ने देश के संविधान, लोकतंत्र और देश की उम्मीदों को बचाने के साथ ही BJP की साज़िशों को ध्वस्त करने के लिए अभी तक इस्तीफ़ा नहीं दिया था………..सुप्रीम कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल की ईमानदारी पर ठप्पा लगा दिया है और अब वो जनता से अपनी ईमानदारी पर मोहर लगवाने के लिए इस्तीफ़ा देकर जनता के बीच जा रहे हैं………..
अब बड़ा सवाल ये उठता है कि दिल्ली का नया सीएम कौन होगा……………
अरविंद केजरीवाल के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के एलान के बाद से नए सीएम के नाम को लेकर अटकलें तेज हो गई हैं……..
एक तरफ जहां केजरीवाल की तरह मनीष सिसोदिया ने भी सरकार में मंत्री पद लेने से इनकार करते हुए कहा कि अगर दिल्ली की जनता मेरी ईमानदारी पर मुहर लगाएगी, तभी मैं डिप्टी सीएम और शिक्षा मंत्री की कुर्सी पर बैठूंगा…….तो दूसरी तरफ कयास लगाए जा रहे है………कि पार्टी मुख्यमंत्री पद के लिए सुनीता केजरीवाल या आतिशी पर दांव लगा सकती है………… या फिर आम आदमी पार्टी किसी नए चेहरे पर दांव लगाकर चौंका सकती है………
आज आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने Press Conference की……….जिसमें मंत्री सौरभ भारद्वाज ने बताया कि केजरीवाल अपने सीएम पद से कल 17 सितंबर को इस्तीफा देंगे…….और इस्तीफे के बाद नया मुख्यमंत्री दिल्ली को कब तक मिलेगा ये बड़ी जानकारी भी उन्होनें दी……..
सीएम आवास पर गहमा-गहमी बनी हुई है……………तो वही आज शाम होने वाली पीएसी की बैठक में नए मुख्यमंत्री के नाम पर चर्च होगी………………क्या ये सिर्फ एक public stunt है या फिर दिल्ली की सियासत में बड़ी चाल…………और जनता केल तमाम बड़े सवालों के जावब भी जल्द मिलेगें……..और अब सीएम केजरीवाल जनता के बीच जाकर अपनी ईमानदारी पर मोहर लगवाएंगे………….


Spread the love

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *