News By:Pulse24 News Desk
टोडाभीम राजस्थान- कटारा अजीजन नंदे भूमिया मंदिर गंभीर नदी के तटवर्ती 7 ग्राम पंचायतों में एक बार फिर गंगापुर जिले में जोड़ने का विरोध शुरू हो गया है। ग्रामीण उन्हें वापस करौली जिले में जोड़ने की मांग कर रहे हैं। रविवार को क्षेत्र की ग्राम पंचायत कटारा अजीज के नंदे भूमिया मंदिर पर ग्रामीणों की बैठक आयोजित बैठक में सर्वसम्मति से करौली जिले में जोड़ने का प्रस्ताव पारित किया गया। बैठक के दौरान वक्ताओं ने कहा कि पूर्ववर्ती गहलोत सरकार ने विरोध के बावजूद गंभीर नदी की तटवर्ती 7 ग्राम पंचायत को जबरन गंगापुर जिले में जोड़ दिया जिसका उन्होंने पुरजोर विरोध किया परंतु सरकार ने तानाशाही रवैया अपनाते हुए उन्हें गंगापुर में जोड़ दिया।
उन्होंने कहा कि वह किसी भी हाल में गंगापुर जिले में नहीं रहना चाहते उन्हें वापस करौली जिले में जोड़ा जाए। बैठक के दौरान सर्वसम्मति से निर्णय पारित किया गया कि जब तक सरकार उन्हें करौली जिले में नहीं जोड़ेगी तब तक उनका विरोध जारी रहेगा। बैठक के दौरान ग्रामीणों ने कहा कि गंगापुर जिला मुख्यालय की दूरी अधिक होने एवं आने-जाने की पर्याप्त सुविधा नहीं होने के कारण भी होने परेशानी का सामना करना पड़ रहा है जबकि करौली जिला मुख्यालय उनसे नजदीक पड़ता है इस लिहाज से सरकार को उनकी बात पर गंभीरता से विचार करना चाहिए।
करौली में नहीं जोड़ा तो आंदोलन करेंगे तेज
बैठक के बाद लोगों ने शासन प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन कर आक्रोश बताया इस दौरान लोगों ने बताया कि सरकार ने उनकी मांग के अनुरूप उन्हें करौली जिले में नहीं जोड़ा तो आगामी दिनों में गांव-गांव जाकर लोगों को जागरूक किया जाएगा तथा बड़ी सभा के माध्यम से सरकार तक उनकी मांग पहुंचने का प्रयास किया जाएगा इसके बाद भी यदि काम नहीं हुआ तो मजबूरन आंदोलन की राह पकड़नी पड़ेगी जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी। इस दौरान रणजीत मीना ,भरत सिंह गुर्जर , मुकेश , रुकम सिह , उदल ,परमाल विश्वेंद्र जीतेनद्र शिवराम मीना ,रामकेश प्रजापत अजय बहादुर सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।