हजारीबाग/ झारखंड
Pulse 24 News
NTPC पकरी बरवाडीह के महाप्रबंधक के द्वारा सीकरी साइट ऑफिस में 30 सितम्बर 2024 को फलदार पौधे का वितरण किया गया। यह फलदार पौधे का वितरण उच्च विद्यालय गर्री कलां और उच्च विद्यालय सीकरी के 50 छात्रों के बीच किया गया है। पकरी बरवाडीह और पीबी नॉर्थ वेस्ट कोयला खनन परियोजना के परियोजना प्रमुख फैज़ तैयब के द्वारा सभी उपस्थित छात्रों को फलदार पौधा दिया गया. मौके पर उन्होंने अधिक से अधिक पौधा लगाने पर बल दिया। महा प्रबंधक ने अपने संबोधन में बच्चों को कहा कि यह फलदार वृक्ष लगाकर आप लोग इस सेवा करेंगे तब आपको छाया और फल भी देगा जब कहीं से आप थके में पेड़ के नीचे आकर बैठोगे तो तुम्हें आराम महसूस होगा इसलिए पेड़ लगाना अति आवश्यक है पेड़ लगाने से पर्यावरण के साथ-साथ वातावरण भी साफ होता है एवं स्वच्छ हवा मिलती है जो हमारे जीवन के लिए लाभदायक होता है इसलिए आप सभी बच्चे आप अवश्य ही पेड़ लगाओ एनटीपीसी अपने कर्तव्यों के निर्वाह के साथ काम कर रहा है अपर महाप्रबंधक P&S विभाग केतन कुमार मेवाड़ ने भी विद्यार्थियों को पौधा देकर बच्चों का उत्साह वर्धन किया. स्कूल के अध्यापक तथा विद्यार्थियों ने इस मौके पर एनटीपीसी पकरी बरवाडीह को धन्यवाद दिया और कहा कि इस तरह के प्रयास से न केवल यहां के पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा मिलेगा अपितु यहां के क्षेत्र में फलदार पौधों की संख्या में बढ़ोतरी होगी।
ब्यूरो रिपोर्ट हजारीबाग
Ashok Banty Raj – 9835533100