News By:Pulse24 News Desk
खटीमा, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड – खटीमा कोतवाली में निर्माणाधीन भवन की मानकों की अनदेखी को लेकर मीडिया द्वारा खबरें चलाए जाने पर आज देहरादून से पेयजल निगम के अपर अभियंता जियांग पांडे और उनकी टीम निर्माणाधीन भवन की जांच के लिए पहुंची जहां उन्होंने निर्माणाधीन भवन का निरीक्षण किया।
इस अवसर पर जियांग पांडे अपर अभियंता का कहना था कि निर्माणाधीन भवन का डाया ठीक है। यहां पर ग्राउंड वाटर लेवल थोड़ा ऊपर है जिसकी वजह से थोड़ी दिक्कत आ रही थी। पानी और सीमेंट के मिक्सर को मानकों के अनुरूप ही बनाकर नियमों का पालन करा जाएगा। मिक्सर बनाने का काम किसी अधिकारी के सामने ही कराया जायेगा। सरिया बिछने के एक – दो दिन बाद कास्टिंग होती है, उस समय पर सरकारी कर्मचारी यहां मौजूद रहेगा।
यह भी पढ़े-पंचकुला साइबर ठगी का लिंक यूके और लंदन से
उन्होंने बताया कि यह लगभग 3 करोड़ का प्रोजेक्ट है। बिल्डिंग में टोटल दो यूनिट बन रही हैं , टोटल 12 आवास बन रहे हैं। ठेकेदारों को स्पष्ट निर्देश है कि जब तक काम चलता है तब तक या तो वह खुद खड़े हो कर कार्य करवाएं या टेक्निकल कर्मचारी के सामने ही काम करवाएं जिससे किसी को कोई शिकायत का मौका न मिले। साथ ही उन्होंने बताया कि उनको 25 एमएम से ऊपर की स्ट्रैंथ चाहिए 25 एमएम से ऊपर स्ट्रैंथ नहीं मिलने पर स्ट्रक्चर को तोड़ दिया जाएगा।