पंचकुला साइबर ठगी का लिंक यूके और लंदन से

पंचकुला साइबर ठगी का लिंक यूके और लंदन से

Spread the love

पंचकुला, हरियाणा – एसएचओ साइबर थाना मनीष कुमार ने बताया कि एक ब्रिगेडियर ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उसके साथ करोड़ो की ठगी हुई है। ब्रिगेडियर महेंद्र सिंह ने बताया कि वह रिटायर ब्रिगेडियर हैं और साल 2005 में वह रिटायर हो गए थे।
कुछ दिन पहले मेरे पास एक व्हाट्सएप मैसेज आया कि अगर वह अपना पैसा स्टॉक मार्केट में इन्वेस्ट करना चाहते हैं तो इस लिंक को क्लिक करें। जैसे ही मैंने वह लिंक क्लिक किया तो मैं उनके एक व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ गया और वह ग्रुप वीआईपी एचडीएफसी लिंक से जुड़ा हुआ था।

उनके कहने पर मैंने उनकी एक ऐप भी अपने फोन में इंस्टॉल कर ली। मैंने पहले ही दिन उनकी सलाह पर स्टॉक मार्केट में पांच लाख रुपये लगा दिए और मेरे पैसे स्टॉक मार्केट में दिखने लग गए जिससे मुझे उनकी ऐप पर यकीन हो गया।

धीरे – धीरे करके ब्रिगेडियर की पत्नी ने भी स्टॉक मार्केट में पैसे लगाने शुरू कर दिए और दोनों ने लगभग 4 करोड़ से ऊपर पैसा लगा दिया।

ब्रिगेडियर ने जब उन पैसों को निकालने का प्रयास किया तो पैसे नहीं निकले। उन्होंने जब लिंक शेयर करने वाले व्यक्ति से फोन पर बात की तो उसने कहा कि पहले वह 65 लाख रुपए जमा करवायें उसके बाद ही वह पैसा निकाल सकते हैं।
इसके बाद ब्रिगेडियर का माथा ठनका और उन्होंने अपने परिवार वालों को यह बात बताई , तब जाकर उन्हें पता लगा कि उनके साथ बहुत बड़ी ठगी हो चुकी है शेयर मार्केट एकाउंट भी जीरो बैलेंस दिखा रहा था।

ब्रिगेडियर ने साइबर पुलिस के पास ऑनलाइन कंपलेट दर्ज कराई। साइबर पुलिस ने मामला दर्ज किया और आरोपियों की तलाश में जुट गयी।

रिटायर्ड कर्नल के साथ 4 करोड़ 20 लाख की साइबर ठगी मामले में एक नया मोड़ तब आया कि जब साइबर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए भारत पाकिस्तान बॉर्डर , अमृतसर से लगते एक गांव से दो पंजाबी युवकों सहित एक महिला को गिरफ्तार किया। जांच करने पर सामने आया कि इनके तार इंग्लैंड ,यूके और लंदन से जुड़े है।

पूछताछ में युवकों ने बताया कि ये सारा नेटवर्क इंडिया से बाहर इंग्लैंड यूके और लंदन से चलता है और वही से फ़ोन आते हैं जिससे हमारे बैंक खातों में पैसा आता है।

दोनों युवक मनप्रीत सिंह और कैरेनल सिंह ने बताया कि वह अमृतसर और तरनतारन में रहते हैं । ठगी के गैंग को चलाने वाले बाकी केआरोपी सब इंडिया के बाहर से हैं। जांच में 100 से ज्यादा लोगों का नाम सामने आ रहा है।

पंचकुला साइबर पुलिस गुजरात , सूरत, मध्य प्रदेश , मुम्बई, और नेपाल में भी रेड की तयारी कर रही है। इस मामले में इंग्लैंड पुलिस से भी सम्पर्क किया जाएगा।

यह भी पढ़े- दुर्गा पूजा को लेकर चौपारण थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई संपन्न

साइबर थाने के एसएचओ मनीष कुमार ने बताया कि हमने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है । जिसमें दो युवक और एक महिला शामिल है । एसएचओ मनीष कुमार ने बताया कि इस मामले में गिरफ्तार आरोपियों को पंचकुला कोर्ट में पेश करके 7 दिन का पुलिस रिमांड लिया था। रिमांड के दौरान आरोपियों ने कई लोगों के नाम पुलिस को बताये जो इस मामले में शामिल थे। उनको भी गिरफ्तार किया जाएगा।


Spread the love

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *