News By:Pulse24 News Desk
झारखंड- चौपारण प्रखंड मे दुर्गा पूजा को लेकर चौपारण थाना परिसर में सोमवार को शांति समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता बीडीओ सह प्रभारी सीओ सीमा कुमारी ने किया। वहीं कार्यक्रम का संचालन पूर्व मुखिया शंभू नारायण सिंह ने किया। बैठक में प्रखंड के कई बुद्धिजीवी, समाजसेवी और जनप्रतिनिधि शामिल हुए और अपने क्षेत्र में होने वाली दुर्गा पूजा के बारे में जानकारी दी। बीडीओ सह प्रभारी सीओ सीमा कुमारी ने कहा कि दुर्गा पूजा का त्योहार शांति, सौहार्द और भाईचारा के साथ मनाए।
शांति, अमन, चैन क्षेत्र की विरासत है।वहीं थाना प्रभारी अनुपम प्रकाश ने कहा कि प्रशासन की हुड़दंगियों पर पैनी नजर रहेगी और सभी दुर्गा पूजा समिति को प्रशासन के तरफ आदेश दिया गया की सभी पंडाल मे सीसी टीवी कैमरा लगाना अनिवार्य है और और पंडाल के सामने अग्नि शमन यँत्र,महिलाओं की सुरक्षा के लिए पंडाल के अंदर बैरिकैटिंग, पंडाल के अंदर वोलिंटियर की को रखना अनिवार्य है।
यह भी पढ़े- सेवानिवृत्ति पर डीजीपी स्वैन ने की शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित
खासकर बाइक के लिए पार्किंग की भी व्यवस्था करना है।क्षेत्र के लोग अफवाहों से बचते हुए पर्व को हंसी खुशी माहौल में मनाए। और आपसी वैमनस्यता और दूषित भावनाओं को भूलकर सौहार्दपूर्ण वातावरण में दुर्गा पूजा का पर्व मनाए और क्षेत्र की ऐतिहासिक विरासत को बनाए रखें। चौपारण प्रशासन की शराबीयों पर रहेगी विशेष नजर।