News By:Pulse24 News Desk
काशीपुर , उत्तराखंड – काशीपुर में पीडब्लूडी ने अतिक्रमण को लेकर बड़ी कार्यवाही करते हुए टांडा तिराहे से सरबर खेड़ा तक पुलिस प्रशासन की मोजूदगी में अतिक्रमण हटाया गया।
इस मौके पर तहसीलदार पंकज चंदोला, सहायक नगर आयुक्त विनोद लाल शाह, पुलिस प्रशासन एवं पीडब्लूडी की टीम मौके पर मौजूद रही l
काशीपुर में प्रशासन की बार-बार चेतावनी के बावजूद अतिक्रमणकारियों पर प्रशासन की बात का कोई असर नहीं पड़ रहा था । पीडब्ल्यूडी विभाग ने कई बार अतिक्रमण कारियो को नोटिस देकर चेताया था कि वह स्वयं अपना अपना अतिक्रमण हटा लें लेकिन इस बात का अतिक्रमणकारियों पर कोई असर नही हुआ ।
जिसको लेकर पी डब्ल्यू डी विभाग ने पुलिस फोर्स के साथ मुरादाबाद रोड पर टांडा तिराहे से सरवरखेड़ा तक सड़क किनारे अतिक्रमण हटाया।
इस दौरान कई लोगों ने इसका विरोध भी किया गया l
इस दौरान पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता अरुण कुमार ने बताया कि माननीय उच्च न्यायालय के आदेश एवं जिलाधिकारी के निर्देश पर अतिक्रमण हटाने की कार्यवाहो की गई है जिसमें सड़क के किनारे कच्चे एवं पक्के सभी प्रकार के अतिक्रमण को हटाया जा रहा है l
यह भी पढ़े- धूमधाम से मनाई गई महाराजा अग्रसेन जयंती
इसके साथ ही तहसीलदार पंकज चंदोला ने कहा कि पीडब्लूडी विभाग के द्वारा अतिक्रमण को हटाने की कार्यवाही की गई है जिसमें सुरक्षा को लेकर नगर प्रशासन मौके पर मौजूद रहा l