News By:Pulse24 News Desk
हरिद्वार , उत्तराखंड – राष्ट्रीय बजरंग दल हरिद्वार के द्वारा देवी देवताओं के अपमान पर गलत टिप्पणी करने वाले दीपक (जो स्वयं को श्री राम प्रभु दीपक जी एवं कभी-कभी सृष्टि के प्रभु भोलेनाथ शिव शंकर दीपक जी बताता है) और जो सुभाष नगर स्टैंडर्ड गारमेंट्स , ज्वालापुर हरिद्वार का निवासी है उसके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की गई
राष्ट्रीय बजरंग दल के द्वारा सर्वप्रथम सिटी मजिस्ट्रेट के यहां ज्ञापन दिया गया। राष्ट्रीय बजरंग दल ने ज्वालापुर कोतवाली में ज्ञापन दिया।
ज्ञापन में उल्लेख किया गया हमारे पूज्यनीय देवी देवताओं के प्रति अत्यंत आपत्तिजनक और अपमानजनक टिप्पणी की गई है।
यह टिप्पणी न केवल हमारी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाली है बल्कि समाज में शांति और सद्भावना को भी बाधित कर सकती है।
हरिद्वार जैसा धार्मिक नगर , जहां संपूर्ण देश एवं विदेश के श्रद्धालु आते हैं वहां पर इस प्रकार की असंवेदनशील अपमानजनक टिप्पणियां अत्यंत निंदनीय है ।इस प्रकार की टिप्पणियां हमारे धार्मिक विश्वासों का निरादर करती है और समाज में अनावश्यक विवाद उत्पन्न करने की क्षमता रखती है।
हम हरिद्वार के नागरिक इस प्रकार की गतिविधियों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग करते हैं ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं की पूर्णावर्ती ना हो ।
राष्ट्रीय बजरंग दल के मुख्य पदाधिकारीयों द्वारा दीपक के निवास स्थान ज्वालापुर में जाकर उनके पिताजी से मुलाकात की उनके परिवार के सभी सदस्यों से बात की। उनके समाज के सभी लोगों से बात चीत की।
जहां पर उनके पिताजी ने राष्ट्रीय बजरंग दल के जिला अध्यक्ष विशाल राणा एवं समस्त पदाधिकारी के साथ पूर्ण रूप से सहमति जताई है उनके पिताजी ने कहा है कि वह पूर्ण रूप से राष्ट्रीय बजरंग दल के साथ हैं। वह पूर्ण रूप से सनातन धर्म के साथ हैं। दीपक जैसी विचारधारा रखने वाले जो हिंदू धर्म के लिए गलत टिप्पणी करते हैं उन लोगों के विरोध के लिए वह तैयार हैं ।
राष्ट्रीय बजरंग दल के जिला अध्यक्ष ने बताया कि उन्हें कल रात दीपक की कुछ वीडियो मिली थीं जो उसने अपने फेसबुक अकाउंट पर जारी की थी
जिसमें वो हिंदू देवी देवताओं के बारे में गलत टिप्पणियां कर रहा था।
जिसका संज्ञान लेते हुए जिला अध्यक्ष ने अपने समस्त साथी कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारीयों के साथ इस विषय को गंभीरता से लेते हुए बताया कि दीपक जैसी विचारधारा रखने वाले किसी भी व्यक्ति को नहीं बख्शा जाएगा। ऐसे व्यक्ति के खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने बताया कि उनके पिताजी का भी राष्ट्रीय बजरंग दल को पूर्ण सहयोग है। उन्होंने बताया राष्ट्रीय बजरंग दल जल्द ही दीपक की वो वीडियो समाज के सामने लेकर आएंगे जिसमें वह सभी देवी देवताओं से, राष्ट्रीय बजरंग दल से, समस्त हिंदू जिनकी भावना आहत हुई है उनसे माफ़ी मांगेंगे।
यह भी पढ़े- अतिक्रमण को लेकर पी डब्लू विभाग ने की कार्यवाही
इस अवसर पर राष्ट्रीय बजरंग दल के जिलाध्यक्ष विशाल राणा , ज्वालापुर अध्यक्ष विशाल बिश्नोई , हरिद्वार नगर अध्यक्ष विक्की विजय शर्मा , मुख्य कार्यकर्ता सुरेश मोहन अंथवाल एवं कपिल चौधरी शुभम धीमान , शुभम बिष्ट , अजैश कुमार आदि मुख्य पदाधिकारी मौजूद रहे।