News By:Pulse24 News Desk
जोधपुर , राजस्थान – अवैध मादक पदार्थ तस्करी के विरूद्ध पुलिस थाना माता का थान ने कार्यवाही करते हुए 19 किलोग्राम डोडा पोस्त के साथ युवक को गिरफ्तार किया है।
श्रीमान राजेन्द्रसिंह पुलिस आयुक्त जोधपुर के निर्देशानुसार अवैध मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही अभियान के दौरान श्रीमान आलोक श्रीवास्तव पुलिस उपायुक्त जोधपुर पूर्व व श्रीमान विरेन्द्रसिंह अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोधपुर पूर्व के निर्देश व श्रीमान पीयूष कविया सहायक पुलिस आयुक्त वृत मण्डोर जोधपुर पूर्व के सुपरविजन में आज माता का थान थाने पर कार्यवाही की गई।
इस कार्यवाही में , थानाधिकारी विक्रमसिंह चारण निपु. मय टीम द्वारा मुखबिर सूचना संकलित की गई व एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया ,
जिसके कब्जे से 19 किलो ग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडा पोस्त बरामद किया गया।
पुलिस कार्यवाही दिनांक 02.10.2024 को मन् थानाधिकारी विकमसिंह चारण निपु मय थाना हाजा की विशेष टीम को मुखबिर से सूचना मिली की एक व्यक्ति अपने घर में अवैध डोडा पोस्त का धंधा करता है।
जिस पर तुरन्त कार्यवाही करते हुए मुल्जिम अशोक विश्नोई पुत्र श्री भैराराम जाति विश्नोई (सोउ) उम्र 26 साल , निवासी विश्नोईयो का बास मदेरणा कॉलोनी , पुलिस थाना माता का थान जोधपुर पूर्व को गिरफ्तार कर प्रकरण संख्या 214 दिनांक 03.10.2024 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट मे दर्ज कर अभियुक्त से अवैध मादक पदार्थ डोडा पोस्त के खरीद फरोख्त के बारे में विस्तृत पूछताछ और छानबीन जारी है।
यह भी पढ़े- राष्ट्रीय बजरंग दल ने सौंपा सिटी मेजिस्ट्रेट को ज्ञापन
इस कार्यवाही में पुलिस टीम के दल में श्री विक्रमसिंह चारण निपु थानाधिकारी , श्री रामलाल हैड कांस्टेबल , श्री रिछपालसिंह . श्री बंशीलाल कांस्टेबल की विशेष भूमिका रही।