News By:Pulse24 News Desk
जोधपुर , राजस्थान – थाना माता का थान व शहर जोधपुर में अलग अलग जगहों से हुई वाहन चोरी की 07 वारदातों का खुलासा करते हुए पुलिस ने 07 दुपहिया वाहन बरामद कर दो मुख्य वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है।
दिनांक 29.09.2024 को प्रार्थी देवराज शर्मा पुत्र श्री महावीर प्रसाद शर्मा उम्र 25 वर्ष निवासी लीलपा भाकर नंदपुरी उम्मेद स्कूल गेट के सामने पुलिस थाना माता का थान जोधपुर पूर्व ने उपस्थित थाना होकर एक लिखित रिपोर्ट पेश की कि मेरी बाइक बुलेट नंबर RJ 19 DG 3679 जो मेरे ही नाम से रजिस्टर्ड है , दिनांक 23.09.2024 को सुबह 2:52 पर घर के बाहर खड़ी हुई बाइक को तीन व्यक्ति आए और इधर-उधर देखकर गाड़ी का हैंडल तोड़कर चुरा कर ले गए।
पेश सुदा रिपोर्ट पर अज्ञात चोरों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू की गई करें । पुलिस ने प्रकरण संख्या 210 दिनांक 29.09.2024 धारा
303(2) बीएनएस में दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया।
राजेन्द्र सिंह पुलिस आयुक्त जोधपुर के निर्देशानुसार जोधपुर शहर में लगातार बढ़ रही चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने हेतू एवं चोरियो की रोकथाम एवं खुलासा करने हेतू श्रीमान आलोक श्रीवास्तव पुलिस उपायुक्त जोधपुर पूर्व व श्रीमान विरेन्द्रसिंह अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोधपुर पूर्व के निर्देशन व श्रीमान पीयूष कविया सहायक पुलिस आयुक्त वृत मण्डोर जोधपुर पूर्व के सुपरविजन में थाना हाजा पर एक विशेष टीम का गठन किया गया।
गठितशुदा विशेष पुलिस टीम द्वारा तकनीकि संसाधनो. सीसीटीवी फूटेज व अभय कमाण्ड कन्ट्रोल से बेहतर समन्वय स्थापित करते हुए आरोपीगणों द्वारा वाहन चोरी कर ले जाने के रूट में पडने वाले स्थानों पर लगे करीब 250 से अधिक सीसीटीवी कैमरों का अवलोकन किया।
मुखबिर टीम द्वारा लगातार चोरी करने वाले अपराधीयों की निगरानी की गई और मुखबिर की सूचनानुसार आरोपीगण 01. सुन्दर उर्फ सुनिल पुत्र श्री पुनाराम जाति जाट उम्र 23 वर्ष निवासी महादेव नगर नान्दिया जाजडा पुलिस थाना खेडापा जिला जोधपुर ग्रामीण व 02. खुमाराम उर्फ हैपी पुत्र श्री बंशीलाल जाति सरगरा उम्र 20 वर्ष निवासी राईको का बास लाणेरा पुलिस थाना शिवपुरा जिला पाली को दस्तयाब कर बाद अनुसंधान गिरफ्तार किये गये।
मुख्य अभियुक्त सुनिल सरगरा पुत्र श्री नेमाराम निवासी बुचकला पीपाड शहर हाल माता का थान जोधपुर अभी फरार हैं। दोनों आरोपीगण आले दर्जे के वाहन चोर हैं। दोनों आरोपीगणों से बारीकी/ गहनता से अनुसंधान किया तब जाकर आरोपीगण की निशादेही से 04 मोटरसाईकिले व 03 बुलेट बरामद की गयी।
अब तक आरोपीगण से कुल 07 चोरी की मोटरसाईकिलें बरामद की जा चुकी हैं।
उक्त सभी मोटरसाईकिलें आरोपीगणों द्वारा पुलिस आयुक्तालय जोधपुर क्षेत्र से चोरी की गयी हैं। उक्त चोरी की गयी मोटरसाईकिलें में से थाना माता का थान क्षेत्र से 01 बुलेट, थाना शास्त्रीनगर क्षेत्र से 02 मोटर साईकिल, थाना विवेक विहार क्षेत्र से 02 बुलेट, एयरपोर्ट क्षेत्र से 01 मोटर साईकिल व सरदारपुरा क्षेत्र से 01 मोटर साईकिल आरोपीगणों द्वारा चुराना स्वीकार किया है जो पुलिस टीम द्वारा बरामद की गयी हैं। अभियुक्तगणों को माननीय न्यायालय में पेश किया जाकर 03 दिन के पुलिस रिमाण्ड पर प्राप्त किया।
आरोपीगण जोधपुर शहर के भीड-भाड वाले एरिया में वाहन चोरी की टोह में रहते हैं और जैसे ही कोई व्यक्ति अपनी बाईक को खड़ी कर अपने काम से दुकान / मॉल / कोचिंग सेन्टर / अस्पताल में जाता है तो आरोपीगण द्वारा वाहन को खड़े करने वाले व्यक्ति का पीछा कर मास्टर की से वहां को खोलकर चुरा लिया जाता है।
यह भी पढ़े- पुलिस लाइन में नवीनीकृत बेरिक का हुआ उद्घाटन
मोटरसाईकिल का लॉक तोडकर भी , मौका देखकर वाहन को चालू कर पतली गलियों के जरिये अपने एरिये मे चले जाते है और वाहन के नंबर प्लेट बदल देते है एवं कभी नंबर प्लेट तोड़ देते है तथा वाहनो को किसी एक निश्चित जगह पर ले जाकर ढक कर रख देते है। जैसे 10-15 मोटर साईकिल चुरा लेते है तो उन्हें गांवों में ले जाकर 3 से 5 हजार में सस्ते दामों में बेच देते हैं तथा उसके बाद पुनः चोरी की प्रकिया शुरू कर देते है। आरोपीगणों ने पूछताछ पर बताया कि आरोपीगण नशा करने के आदी हैं जो नशा करने व मौज मस्ती हेतु वाहन चोरी की वारदातों को अन्जाम देते हैं।