News By:Pulse24 News Desk
उत्तराखंड- प्रेम नगर के दुकानदारों ने सीओ सिटी रीना राठौर से शिकायत की कि सड़क पर रेडी और अन्य दुकानदारों ने अतिक्रमण कर रखा है, जिससे बाजार में हमेशा जाम लगा रहता है। इस समस्या को लेकर सीओ रीना राठौर ने आज समस्त टीम के साथ मौके पर पहुंचकर कार्रवाई करी।
पुलिस ने उन दुकानदारों के चालान काटे जो सड़क पर सामान लगाकर अतिक्रमण कर रहे थे। सीओ ने सभी दुकानदारों को चेतावनी दी कि त्योहारों के दौरान आने-जाने वाले लोगों को किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो, इसलिए उन्हें अपनी दुकानों से बाहर सामान नहीं रखना चाहिए।
यह भी पढ़े- प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना: बीजेपी ने बताई उपलब्धियां, कांग्रेस ने उठाए सवाल
इस कार्रवाई का उद्देश्य सड़क पर ट्रैफिक को सुगम बनाना और जनता की सुरक्षा सुनिश्चित करना है। सीओ ने स्पष्ट किया कि नियमों का पालन न करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।