श्री रामलीला महोत्सव में मधुर बैंडों के साथ निकली प्रभु श्री राम की बारात

श्री रामलीला महोत्सव में मधुर बैंडों के साथ निकली प्रभु श्री राम की बारात

Spread the love

कोसीकला, उत्तरप्रदेश – शहर में श्री रामलीला महोत्सव के तहत मधुर बैंडों की ध्वनि के साथ प्रभु श्री राम की सुखदाई श्री राम बारात निकाली गई। इस बारात के मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण थे, जिनके साथ उनके प्रतिनिधि नरदेव चौधरी और मनोज फौजदार भी मौजूद रहे। उन्होंने श्री भरत लाल और श्री शत्रुघ्न जी की आरती कर बारात का आरम्भ किया।

बारात रामनगर स्थित तोताराम मंदिर से प्रारंभ होकर बलदेव गंज, घंटाघर चौराहा, ओल्ड जीटी रोड, ग्यालाल स्मृति भवन और सब्जी मंडी होते हुए भरत मिलाप चौक पर संपन्न हुई। इस बारात में दर्जनों सुंदर मनमोहक झांकियां शामिल थीं, जो श्री रामलीला संस्थान और उनके सहयोगियों द्वारा प्रस्तुत की गईं। इनमें श्री गणेश, मां भगवती खाटू श्याम, मत्स्य अवतार, श्री राम लला, और श्री राधा कृष्ण का नौका विहार जैसी झांकियां शामिल थीं, जो शहरवासियों को आत्मविभोर कर रही थीं।

भरत मिलाप चौक पर स्थित जनकपुरी में प्रसिद्ध भजन गायक गोविंद भार्गव जी द्वारा आयोजित भजन संध्या ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस भजन संध्या का हिस्सा बनने के लिए बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हुए।

यह भी पढ़े- पुलिस मुठभेड़ में एक बदमाश गिरफ्तार

इस भव्य आयोजन में संस्थान के अध्यक्ष अजय मंगला, मंत्री अन्नू वैद्य, समन्वयक हरेंद्र ठाकुर, सुनील पारुआ, आकाश अग्रवाल, गोपाल शर्मा, श्याम बिहारी अग्रवाल श्रंगारी, बॉबी ठाकुर, सचिन चौधरी, सतवीर सांगवान, देशबंधु अग्रवाल, संजीव जाबिया, धर्मवीर पत्रकार और राजेश घी वाले सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

इस बारात और भजन संध्या ने शहर में धार्मिक और सांस्कृतिक उत्सव का माहौल बना दिया, जिसमें सभी ने एक साथ मिलकर प्रभु श्री राम की भक्ति में भाग लिया। इस आयोजन ने शहरवासियों के बीच एकता और श्रद्धा का परिचय दिया है।


Spread the love

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *