News By:Pulse24 News Desk
जांजगीर- छत्तिसगढ़ के जांजगीर में ग्राम के सरपंत फुलेश्वर बाई से कुछ बदमाशों ने 10 लाख की मांग की है। बदमाशों द्वारा ग्राम पंचायत को धमकाया जा रहा है ये कह कर कि तुम एक विधवा सरपंच हो। यानी इन लोगों का मानना है की एक महिला सही फैसले नही ले सकती , और जरूरत केवल रसोई तक सिमित है। वही बदमाशों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाने पर पुलिस कार्यवाही में जुट गई है।
फुलेश्वर बाई ने बताया कि ग्राम के ही युगल किशोर कश्यप और संतोष कश्यप के द्वारा मेरे घर आकर 10 लाख रुपए की मांग करने लगे तो मैंने कहा किस लिए तुमको पैसा दू तब युगल किशोर एवं संतोष कश्यप आवेश मे आकर धमकी देने लगा कहा की ग्राम पंचायत के कार्यों मे घपला किये हो इस लिए हमें दस लाख रुपय दो और जो हम लोग कलेक्टर जानदर्शन मे तुम्हारे खिलाफ जो शिकायत किये है उसको वापस ले लेंगे तब सरपंच फुलेश्वर बाई ने कहा आप लोगो को जो शिकायत करना है कर लो तुम लोगो को एक रुपए नहीं दूंगी।
यह भी पढ़े- मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने पत्नी संग किया ताजमहल दौरा
तब संतोष और युगल दोनों के द्वारा सरपंच फुलेश्वर बाई को जाति गाली देने लगे की तुम शाले लोग गड़वा जाती के हो और विधवा हो तुम सरपंची चलाना नहीं जानते हो, कहते हुए सरपंच और उसके पुत्र चोला राम को गंदी गंदी गली देने लगा और राशि नहीं देने पर जान से मरने की धमकी देने लगा। मेरे और मेरे बेटा के साथ मारपीट करने लगा। इस प्रकार के कृत्य से बहुत दुखी एवं भयभीत होकर किसी प्रकार की अनहोनी कभी भी घट सकती है जिसका जिम्मेदार युगल किशोर एवं संतोष होगा। इस मामले को लेकर आज सरपंच पंच और ग्रामीण कालेक्टर और एसपी कार्यालय मे बड़ी संख्या मे पहुचें। घटना को देखते हुए युगल किशोर एवं संतोष कश्यप के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने की बात की गई है।