News By:Pulse24 News Desk
जांजगीर-चांपा- जांजगीर चांपा जिले के पामगढ़ थाना क्षेत्र के मदनपुर ( पामगढ़ )का है जहां पार्थी छटकुमार कश्यप द्वारा विगत कुछ दिन पहले पामगढ़ थाने आकर रिपोर्ट दर्ज कराया था कि उसके घर में रखें जेवरात को गांव के कुछ आरोपियों द्वारा चोरी कर लिया गया है। जिसको घर में रह रही 14 साल की बच्ची ने देखा चोरों को चोरी करने के लिए रोकने की कोशिश कि तो चोरो द्वारा इस बच्ची को जान से मारने की धमकी भी दी गई और बोला गया की तुम इस मामले को किसी और को बताओगे तो तुम्हें जान से मार देंगे।
इस मामले पर पामगढ़ पुलिस ने जांच कर आरोपियों को आज गिरफ्तार कर लिया है। मगर गिरफ्तारी के दौरान चोर के झूठे बयान पर इस पूरे मामले के प्रत्यक्षदर्शी 14 साल की मासूम बच्ची को भी पामगढ़ पुलिस टीम ने आरोपी बनाकर जेल भेज दिया है। अब यहां पर सवाल यह खड़ा होता है कि आखिरकार किसी भी मामले में पुलिस को बयान देने वाले या फिर पुलिस को सूचना देने वाले ही व्यक्ति को यदि पुलिस आरोपी बनाकर जेल भेजने लगे तो क्या इस प्रकार से अपराधों पर पुलिस लगाम लग पाएगी।
यह भी पढ़े- महिला सरपंच को कमजोर समझ, 10 लाख रूपय कि करी मांग
ऐसे में तो आम जनता से पुलिस के ऊपर से भरोसा ही उठ जाएगा, कि पामगढ़ पुलिस टीम आम जनता और चोरों के साथ कैसे पेस आता है। जहां मीडिया के स्वतंत्रता पर रोक लगाई जा रही है ऐसे में पुलिस की कार्यवाही पर जनता को कैसे विश्वास होगा।