News By:Pulse24 News Desk
उत्तर प्रदेश- मंगलवार को कोसीकला ओल्ड जीटी रोड स्थित आर्य समाज मंदिर से आर्य समाज कोसीकला के 14 अक्टूबर से 17 अक्टूबर तक होने वाले 86 वे वार्षिकोत्सव को लेकर गाँव गाँव मे निमंत्रण ओर प्रचार के लिए आर्य रथ रवाना किया गया। जिसे आर्य समाज के संरक्षक ओमप्रकाश, प्रधान डॉ अमरसिंह पोनिया में आर्य ध्वज दिखाकर रवाना किया।
इस मौके पर वार्षिकोत्सव के संयोजक अजय आर्य , प्रवन्धक सुरेंद्र आर्य ने रथ चालक एवम रथ के साथ चल रहे आर्य शास्त्री बालकिशन आर्य का दुप्पटा पहनाकर स्वागत किया।
आर्य समाज के द्वारा निकाले गए वेद प्रचार रथ एवं वार्षिकोत्सव निमंत्रण रथ का उद्देश्य है कि 14 अक्तूबर से चार दिवसीय प्रारंभ होने वाले उत्सव में गाँव गांव का प्रत्येक व्यक्ति अपनी सहभागिता कर आर्य समाज के सिद्धांतों पर चलकर महर्षि स्वामी दयानंद सरस्वती के विचारों को अपने जीवन मे ग्रहण करे। जिससे आज के समय मे फैल रही कुरीतियों पर अंकुश लगाया जा सके। इस संबंध में समाज के प्रधान डॉ अमरसिंह पोनिया ने जानकारी दी।