News By:Pulse24 News Desk
जोधपुर,राजस्थान- कमिश्नरेट की खाण्डाफलसा थाना पुलिस ने नकबजनी व चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने दो शातिर नकबजनों को गिरफ्तार कर कई वारदातों का खुलासा किया है। उन्होंने जोधपुर के साथ ही पाली जिले में भी चोरी की वारदातों को अंजाम दिया था।
पुलिस उपायुक्त पूर्व आलोक श्रीवास्तव ने बताया कि लोहियो की गली पुंगलपाडा निवासी रविप्रकाश तापडिया ने गत 25 सितंबर को खांडाफलसा पुलिस थाना में नसरानी सिनेमा के सामने स्थित दुकान में चारी की रिपोर्ट दी थी।
चोरी का खुलासा करने के लिए थानाधिकारी महेश चन्द्र गुर्जर के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया था। टीम ने तकनीकी सूचना व सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरी का खुलासा करते हुए आरोपी सोजती गेट भील बस्ती में भामाशाह पान भंडार के सामने वाली गली में रहने वाले सुनील उर्फ चूंदा पुत्र राजूराम भील और प्यारे मियां चौक गुलजारपुरा नई सडक़ हाल कायलाना चौराहा कबीर नगर निवासी फिरोज खान उर्फ भूरिया पुत्र असलम पठान को गिरफ्तार किया है।
यह भी पढ़ें- शक्ति रानी शर्मा की जीत पर बीजेपी समर्थकों का जश्नो
दोनों के खिलाफ लम्बा आपराधिक रिकॉर्ड
खांडाफलसा थानाधिकारी महेश चन्द्र ने आरोपियों की जानकारी देते हुए बताया कि जांच व पूछताछ में पता चला है कि दोनो नकबजनों का लम्बा आपराधिक रिकॉर्ड है। सुनील उर्फ चून्दा के विरूद्ध 14 व फिरोज खान उर्फ भूरिया के विरूद्ध 7 प्रकरण पूर्व में दर्ज है। दोनों नकबजन पूर्व में भी साथ मिलकर चोरियां करते रहे हैं। दोनों वाहन चुराकर उससे रैकी करते और फिर वारदात को अंजाम देते थे। उन्होंने पाली जिले में भी चोरियों की वारदातों को अंजाम दिया है।