News By:Pulse24 News Desk
दमोह,मध्य प्रदेश- तेंदूखेड़ा मां जगदंबा दर्ज में मालती साहू को नवरात्रि के पावन पर्व पर शाम 4 बजे नगर में स्थित मां ज्वाला माता मंदिर से सार्वजनिक दुर्गा उत्सव समिति विघानगर के तत्वावधान में 351 मीटर लंबी विशाल चुनरी शोभायात्रा निकाली गई। जिसमें डीजे के साथ नगर के महिलाएं युवा एवं नागरिक चुनरी अपने हाथों में लिए माता जी के जयकारे लगाते चल रहे थे। चुनरी यात्रा में समिति के युवाओं के द्वारा श्रद्धालुओं पर पुष्प वर्षा की जा रही थी चुनरी यात्रा मां ज्वाला माता मंदिर से नगर के मुख्य मार्गों से होकर गुरैया घाट में स्थित बड़ी खेर माता मंदिर पहुंची जहां को चुनरी अर्पित की गई। साथ ही विधिविधान से माता जी का पूजन अर्चन किया गया।
चुनरी यात्रा में हजारों की संख्या में महिलाए एवं पुरूष श्रद्धालु मां की चुनरी अपने हाथों में लेकर चल रहे थे। नवरात्रि के पॅंचमी के दिन नगर के देवी मंदिरों एवं पंडालो में काफी संख्या में श्रद्धालु भक्तजनों का तांता बना रहा सुबह से 9 नंबर पार्ट जी ही जल चढ़ाने के लिए से भक्तजन माता रानी की जय कारे लगाते हुए मंदिर पहुंचे और माता रानी को जल अर्पित किया। पंचमी के दिन मंदिरों में स्कंदमाता की विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की गई।
यह भी पढ़ें- दो शातिर नकबजन गिरफ्तार, जोधपुर सहित पाली जिले में भी की वारदातें
नवरात्रि की पंचमी के संबंध में पंडित बलराम शास्त्री ने बताया कि इस तिथि पर स्कंदमाता की पूजा करने का विधान बताया गया है। संतान की लंबी उम्र और अच्छी सेहत की कामना से। नवरात्रि में देवी के इस पांचवे रूप की पूजा होती है। स्कंदमाता भक्तों को सुख -शांति प्रदान करने वाली हैं।