News By:Pulse24 News
हापुड़ , उत्तर प्रदेश – उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ के सिंभावली छेत्र में सरधना विधान सभा के विधायक अतुल प्रधान पहुंचे पहुंच कर एग्री जंक्शन किसान केंद्र का उद्घाटन किया ।
उन्होंने कहा किसान अपनी खेती में नॉर्मल दवाई का इस्तेमाल करें , जहर ना डालें। ज्यादा जहरीली दवाइयां से सभी लोगों को नुकसान है। हमारी झोला छाप डॉक्टरों के बारे में भी बात हुई और उन्होंने कहा झोलाछाप डॉक्टरों के साथ गलत हो रहा है।
कहा यह लफ्ज़ जो झोलाछाप है यह गलत है। इसकी जांच सीएमओ से करानी चाहिए जो कि अपना पैसा कमाने के लिए दूसरों पर उंगली उठाते हैं।
क्या शासन इस बारे में कोई कार्यवाही कर पाएगा या नहीं ?
उन्होंने कहा की हापुड़ में स्वास्थ्य विभाग द्वारा बड़े हॉस्पिटलों पर कार्रवाई नही की जाती है। उन्होंने रामा हॉस्पिटल के बारे मे बताते हुए कहा की रातों रात एक अस्पताल एसपी साहब का ट्रांसफर करवा देता है । उस पर कोई कार्रवाई नहीं होती है। सब कुछ स्वास्थ विभाग की मिली भगत बताया है। अगर कार्रवाई करनी है तो बड़े हॉस्पिटलों पर करो छोटों पर क्यों करते हो। उन्होंने यह भी कहा स्वास्थ्य विभाग पहले अपने सरकारी हॉस्पिटलों को भी देखें उसमें भ्रष्टाचार फैला है।