NewsBy-Pulse24 News Desk
कोसी कलां , यूपी – श्री रामलीला महोत्सव में आज लंका दहन और डोंगा लीला की झांकियां निकाली गईं।
श्री रामलीला संस्थान द्वारा आयोजित श्री रामलीला महोत्सव में आज लंका दहन और डोंगा लीला की झांकियां ग्यालाल स्मृति भवन से प्रारंभ हुई जिसमें आज की झांकियां के मुख्य अतिथि कमल किशोर वार्ष्णेय ,श्याम वार्ष्णेय ,पंकज विज, एवं उनके सहयोगीयो ने वनवासी रूप में विराजे प्रभु श्री राम और लखन जी का आरती करके झांकियां को प्रारंभ किया।
आज की मुख्य झांकियां में श्री हनुमान जी महाराज और वानर सेना, हनुमान जी और महाराजा सुग्रीव का डोला , अशोक वाटिका में माता सीता और वनवासी रूप में प्रभु श्री राम लखन सभी को मनमोहित कर रहे थे। ग्यालाल स्मृति भवन से प्रारंभ होकर झांकियां मुख्य बाजार से होते हुए गोमती सरोवर पर पहुंची , जहां लीला निर्देशक सत्यनारायण पुरोहित के निर्देशन में लंका दहन हुआ।
इस लीला का बड़ा ही मनमोहक चित्रण किया गया जिसमें श्री हनुमान जी महाराज के द्वारा लंका दहन और फिर वानर सेना के द्वारा समुद्र सेतु का निर्माण कर प्रभु श्री राम लखन का वानर सेना सहित लंका जाने का चित्रण किया गया।
गोमती सरोवर पर हो रही लीला को देखने काफी संख्या में लोग एकत्रित हुए जिन्होंने बड़े ही प्रेम से प्रभु की इस लीला का आनंद प्राप्त किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित रहे अध्यक्ष अजय मंगला, मंत्री अनु वेद्य हरेंद्र पाल ठाकुर, आशीष ठाकुर मोहन दत्त शर्मा, सुनील अग्रवाल पारुआ, जयप्रकाश शर्मा आदि उपस्थित रहे।