NewsBy-Pulse24 News Desk
थानाभवन शामली , यूपी – जनपद शामली के थानाभवन क्षेत्र के गांव हसनपुर लुहारी में नागल पुलिया के पास पुलिस और बदमाशों के बीच देर रात्रि मुठभेड़ हो गई। बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक बदमाश को गोली लग गई। जबकि तीन अन्य बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए बदमाशों ने थानाभवन में एटीएम लूट के प्रयास की घटना को भी अंजाम दिया था। बदमाशों के कब्जे से सोने चांदी के आभूषण तमंचा, कारतूस एवं घटना में प्रयुक्त बोलेरो गाड़ी बरामद हुई है।
शामली पुलिस अधीक्षक रामसेवक गौतम ने जानकारी देते हुए बताया कि 10 अक्टूबर 2024 की रात्रि में नागल पुलिया हसनपुर लुहारी के पास पुलिस मुठभेड़ में वांछित बदमाश आशीष पुत्र राकेश निवासी सपूलिया थाना सिंधौली शाहजहांपुर के दाहिने पैर में गोली लगी है एवं तीन अन्य साथी तन्मय शर्मा पुत्र संजीव कुमार, अस्मित भंडारी पुत्र विनोद भंडारी निवासी तपोवन ,लक्ष्मण झूला , थाना मुनिकी रेती जनपद टिहरी गढ़वाल उत्तराखंड अक्षय उर्फ गोयल राणा पुत्र रिशिपाल निवासी ग्राम दूधली थाना चरथावल जनपद मुजफ्फरनगर को गिरफ़्तार किया गया है।
थाना प्रभारी निरीक्षक वीरेन्द्र कसाना ने बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि क्षेत्र में कुछ संदिग्ध बदमाश घूम रहे हैं। सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी करते हुए कार सवार बदमाशों को नागल पुलिया हसनपुर लुहारी के पास घेर लिया। बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की जिसमें एक बदमाश आशीष के पैर में गोली लगी है। जिससे अस्पताल में भर्ती कराया गया। जबकि चार बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है।
पूछताछ में उक्त बदमाशों ने बताया कि उन्होंने थानाभवन पंजाब नेशनल बैंक में 30 सितंबर की रात्रि में एटीएम में ताले तोड़कर चोरी का प्रयास की घटना को अंजाम दिया था। वही बदमाशों ने 4 अक्टूबर को देहरादून के रायपुर में भी एटीएम का ताला तोड़कर चोरी का प्रयास किया था। हरिद्वार में भी एटीएम लूट का प्रयास किया गया था।
उक्त लोगों पर अलग-अलग राज्यों में आधा दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस टीम को 25 हजार रुपये ईनाम की घोषणा भी की गई है। बदमाशों के पास से कारतूस, 70हजार रुपए की नगदी सोने चांदी के आभूषण बरामद हुए हैं। मुठभेड़ के दौरान थानाभवन पुलिस के साथ कई अन्य थानों की पुलिस भी मौजूद रही।