NewsBy-Pulse24 News Desk
सागर , मध्य प्रदेश – सागर में रंगकर्म को प्रोत्साहित करने के लिए मध्यप्रदेश नाट्य विद्यालय द्वारा जिला प्रशासन के सहयोग से पाँच दिवसीय रंग प्रयोग नाट्य समारोह का आयोजन किया जा रहा है। रंग समारोह महाकवि पद्माकर सभागार मोतीनगर चौराहा सागर में 16 से 20 अक्टूबर तक आयोजित किया जा रहा है। इस अवधि में प्रतिदिन शाम 7 बजे से विभिन्न नाटकों का कुशल कलाकारों और निर्देशकों द्वारा मंचन किया जाएगा।
रंग प्रयोग नाट्य समारोह का शुभारंभ 16 अक्टूबर को होगा। इस दिन दिल्ली के श्री अजय कुमार के निर्देशन में नाटक रिजक की मर्यादा का मंचन किया जाएगा। समारोह के दूसरे दिन 17 अक्टूबर को पुणे के प्रसिद्ध नाट्य निदेशक श्री विद्यानिधि वनारसे के श्री नील सायमन के निर्देशन में नाटक सुहाने अफसाने का मंचन किया जाएगा।
यह भी पढ़ें- एथलीट प्रीशा राणा का देहरादून में हुआ भव्य स्वागत
तीसरे दिन 18 अक्टूबर को मुम्बई के लेखक एवं निदेशक श्री रंजीत कपूर के निर्देशन में नाटक रॉन्ग टर्न का मंचन होगा। समारोह में चौथे दिन 19 अक्टूबर को भोपाल के श्री टीकम जोशी के निर्देशन में पुनश्च कृष्ण नाट्य प्रस्तुति मंचित होगी एवं समारोह के अंतिम दिन 20 अक्टूबर भोपाल के श्री टीकम जोशी और लेखक श्री दिनेश लायर के निर्देशन में आदि विक्रमादित्य नाटक का मंचन किया जाएगा। इन नाटकों में कई प्रतिष्ठित कलाकार अपनी अभिनय प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। इन सभी प्रस्तुतियों में प्रतिदिन दर्शकों का प्रवेश नि:शुल्क रहेगा।