NewsBy-Pulse24 News Desk
बागडिही,ओडिशा- ओडिशा राज्य के झारसुगुडा जिला के किर्मिरा ब्लॉक में ब्लॉक स्तरीय विज्ञान मेला का आयोजन किर्मिरा ब्लॉक शिक्षाधिकारी सत्यव्रत साहू की सभापतित्व में सम्पन्न हुआ। दिनांक 13 नवम्बर 2024 बुधवार को किर्मिरा ओडिशा आदर्श विद्यालय प्रांगण में आयोजित राष्ट्रीय बाल वैज्ञानिक एवं विज्ञान मेला का उद्घाटन झारसुगुडा विधायक टंकधर त्रिपाठी के करकमलों से किया गया।
इस अवसर पर सम्मानित अतिथि अतिरिक्त जिला अधिकारी प्रदीप्त सा, किर्मिरा बीडीओ अविनाश लाक्र, विद्यालय के प्रधान शिक्षक हेमंत नाएक, एकलव्य विद्यालय के अध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह, किर्मिरा सरपंच श्रीमती संतोषिनी पटेल सादर आमन्त्रित रहे। सीआरसीसी दिलीप कुमार नाएक द्वारा अतिथि परिचय कराया। विज्ञान मेला में 7 विभाग में 120 प्रकल्पों को विद्यार्थियों द्वारा प्रदर्शित किया गया। हिमांशु बाग,सुजीत कुमार,प्रशांत कुमार।रंजन प्रधान विचारक रहे।
यह भी पढ़ें- बाल दिवस के अवसर पर शैक्षिक और मनोरंजन गतिविधियों का हुआ आयोजन
एकलव्य विद्यालय के चैतन्य किसान, वेणुधर अढा,ओम श्री पटेल, खूशबू सुनानी बागडिही आर एम पी एस हाईस्कूल, हसीना जयपुरिया, सुबश्री बेसन सहित अन्य विद्यार्थियों ने प्रकल्पों को प्रस्तुत किया। समापन कार्यक्रम में शिक्षक संघ सभापति शशिकांत नाएक, सहित अन्य अतिथियों की उपस्थिति रही। विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र, ट्रफी दिया गया। बंधपाली हाईस्कूल के शिक्षक विपीन मंच संचालन किया। विहारी लाल भोई, खीरोद पोढ, वल्लभ भाई पटेल सहित विभागीय कर्मचारियों का सहयोग रहा। धन्यवाद नित्यानंद जगत ने दिया। बागडिही से अजय कुमार शर्मा की रिपोर्ट।