NewsBy-Pulse24 News Desk
कैबिनेट मंत्री तरुणप्रीत सिंह सोंध अपने वचन भवन में मीडिया के साथ बातचीत करते हुए कहा की शहीदों की धरती जिला श्री फतेहगढ़ साहब को टूरिज्म हब बनाने के लिए पंजाब सरकार की तरफ से एक बड़ा प्रोजेक्ट तैयार किया गया है जिसका ऐलान बहुत ही जल्दी कर दिया जाएगा।
कैबिनेट मंत्री सोंध ने कहा कि राज्य में हाल ही में हुआ पंचायती चुनाव दौरान पंजाब के गांव के लोगों ने 80% फीसद से ज्यादा फोन उम्मीदवारों के हक में अपना फैसला दिया है जो कि आम आदमी पार्टी की सोच वाले हैं श्री सोंध ने कहा की पंजाब सरकार की तरफ से सर्व समिति के साथ बनी पंचायत को 5, लाख रुपए जारी किए जाएंगे, राज्य के गांव के विकास में किसी प्रकार की कसर बाकी नहीं छोड़ी जाएगी।
यह भी पढ़ें- सबली में दीयों का निर्माण: कुम्हारों ने की दीपावली की तैयारी
लोहा नगरी मंडी गोविंदगढ़ में जीएसटी नाके लगने के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में कैबिनेट मंत्री ने कहा कि व्यापारी हमारे सर का ताज है, इन नाको के साथ सिर्फ उन लोगों पर नकेल कसी जा रही है जो कि व्यापार की आड़ में गलत काम कर रहे हैं और राज्य का नुकसान कर रहे हैं उन्होंने कहा कि अच्छा व्यापारी कभी भी नियमों के उलट या बुरे कामों में नहीं पड़ता, उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार व्यापारियों की सारी मुश्किलों के हल निकालने के लिए वचन बंद है।