NewsBy-Pulse24 News Desk
हजारीबाग,झारखंड – बड़कागांव विधान सभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी रौशन लाल चौधरी को टिकट मिलते ही बड़कागांव एवं केरेडारी क्षेत्र में दौरा किया। इस दौरान समर्थन में सांसद मनीष जायसवाल अपने काफिले के साथ बड़कागांव एवं केरेडारी प्रखंड क्षेत्र में मौजूद रहें।
वहीं रौशन लाल चौधरी आजसू छोड़ बीजेपी में सामिल हो कर चुनाव लडने का निर्णय लिया। भाजपा द्वारा टिकट मिलने के बाद सांसद मनीष जायसवाल ने कदम से कदम मिलाकर चलने का भाजपा एवं आजसू कारकर्ताओ मूल मंत्र दिया।
वहीं सांसद ने दावा किया की इस बार राज्य में एनडीए गठबंधन की सरकार बनेगी। वही अपने समर्थकों के साथ रौशनलाल चौधरी एवं सांसद मनीष जयसवाल केरेडारी के मां अष्टभुजी मंदिर कंडाबेर और बुढ़िया माता मंदिर पेटो में पूजा अर्चना किया। और माथा टेक कर आशीर्वाद लिया।
यह भी पढ़ें- यात्री प्रतीक्षालय की स्थिति गंभीर, सफाई के प्रति कि जा रही है लापरवाही
इस दौरान बेलतु, बेंगवरी, पगार, चट्टी बारियातु, केरेडारी चौक कल्याणपुर, तरवा हफुआ बुंडू बाजार, बटुका बचरा बाजार टांड़, पताल, हेन्देगीर स्टेशन का दौरा किया गया। मौके पर कई बीजेपी एवं आजसू के कार्यकर्ता मौजूद रहें।