NewsBy-Pulse24 News Desk
हरियाणा – लगातार तीसरी बार बने भारतीय जनता पार्टी के जींद विधानसभा से विधायक डॉक्टर कृष्ण मिडा ने आज जिला मुख्यालय पर लोक निर्माण विश्राम गृह में अधिकारियों की एक आवश्यक बैठक ली और उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश दिए ।
विधायक ने बैठक के पश्चात मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि आज की बैठक में अधिकारियों को कहा गया है कि जो जनहित के कार्य आचार संहिता के चलते लंबित रह गए थे। उन्हें आरंभ किया जाए ताकि उन कार्यो का जनता को लाभ मिल सके।
यह भी पढ़ें- बड़कागांव में आदर्श आचार संहिता लागू, प्रशासन ने शुरू की वाहन चेकिंग
उन्होंने बताया कि सामुहिक शौचालयों को उन्होंने स्वयं भी निरीक्षण किया है और जिनकी हालत खराब है उन्हें भी दुरुस्त करने के आदेश दिए गए हैं। और बिजली निगम के अधिकारियों को भी कहा गया है कि जनता के कार्य में किसी प्रकार का विलंब न हो।