NewsBy-Pulse24 News Desk
फतेहगढ़ साहिब – बस्सी पठाना दाना मंडी का दौरा करते हुए कांग्रेस पार्टी के सांसद डॉ. अमर सिंह ने किसानों और अड़तियों के साथ बातचीत की। उन्होंने कहा कि मंडियों में किसान गंभीर मुश्किलों का सामना कर रहे हैं और लिफ्टिंग की समस्या काफी बढ़ गई है।
मंडियों के बीच लिफ्टिंग की काफी समस्या आ रही है। पंजाब सरकार ने जो वायदे लोगों के साथ किए थे वह सरासर झूठ हैं और मंडियो के बीच किसानों और अड़तियो का बुरा हाल है।
यह भी पढ़ें- पंजाब में किसानों की परेशानियों पर भाजपा नेता कुलदीप सिंह सिद्धपुर की गंभीर चिंता
इंडियन फार्मर संगठन के बलारे बलदेव सिंह धमेडी ने बताया कि सरकार मंडियों की तरफ ध्यान नहीं दे रही जिस कारण आज किसान मंडियों के बीच बिखरे हुए हैं उन्होंने बताया कि पंजाब सरकार का कोई भी नेता या विधायक अभी तक मंडियों का दौरा करने के लिए नहीं आए।