NewsBy-Pulse24 News Desk
छुरिया,छत्तीसगढ़- अंचल संपति केक्रय विक्रय की रजिस्ट्री के लिए लाये जा रहे नये नियम से दस्तावेज लेखकों एवं स्टाम्प विक्रेताओं के बेरोजगार होने की संभावना के विरोध में अनिश्चित कालिन हड़ताल की सूचना के संबंध में थाना, उप पंजीयक और तहसीलदार को ज्ञापन देकर उप पंजीयक कार्यालय के सामने अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन मे बैठ गया।
ग्यापन मे लिखा है हम निवेदकगण स्थानीय पंजीयन कार्यालय में वर्षों से दस्तावेज लेखन एवं स्टाम्प विक्रय का कार्य करते आ रहें है और अपना परिवार का भरण पोषण कर रहें है। यह कि विभिन्न समाचार पत्रों से ज्ञात हो रहा है कि आगामी दिनों में एक एप विशेष के माध्यम से शासन द्वारा पेपर लेस, कैश लेस, फेस लेस रजिस्ट्री कराने की तैयारी की जा रही है जिससे घर बैठे कोई भी व्यक्ति अपनी रजिस्ट्री करा सकेगा जिसके चलते किसी भी व्यक्ति को दस्तावेज लेखकों व स्टाम्प विक्रेताओं के पास जाने कि जरूरत नहीं होगी।
यह भी पढ़ें- बस्सी पठाना दाना मंडी में कांग्रेस सांसद डॉ. अमर सिंह का दौरा
इस नियम से हम दस्तावेज लेखकों एवं स्टाम्प विक्रेता पूरी तरह से बेरोजगार हो जायेंगे और हमारे परिवार का भरण पोषण का जरिया समाम्त हो जायेगा जिसके कारण हमारे सामने भयंकर बेरोजगारी पैदा हो जायेगी, हमारे रोजी रोटी का सहारा छीना जा रहा है जिसके विरोध मे हमारे प्रदेश संघ द्वारा 21 अक्टूबर से हड़ताल कर शासन का ध्यान आकृष्ट कराने के लिए सूचनार्थ ज्ञापन प्रस्तुत हैं आम नागरिकों को होने वाली असुविधा के लिए हमें खेद है। धरना प्रदर्शन मे डूमेश्वर साहू, भेष साहू, एलेश्वर साहू, टेमरे मैडम, जगदीश साहू, अगेश साहू, सहित अन्य लोग बैठे है।