NewsBy-Pulse24 News Desk
उत्तराखंड – भारतीय किसान यूनियन बेदी के राष्ट्रीय द्वारा 7 मांगों को लेकर जिलाधिकारी की अनुपस्थिति में उप जिला अधिकारी को ज्ञापन सौंपा ,स्मार्ट मीटर को लेकर किसानो को करना पड़ रहा है जरूर से ज्यादा बिजली के बिल का भुगतान किसानो की मांग है की स्मार्ट मीटर पर रोकथाम की जाए और उत्तराखंड के किसानों को फ्री बिजली दी जाए।
किसान कृषि यंत्रों पर छूट अथवा सब्सिडी प्रदान करेंचीनी मिलों द्वारा गन्ना भुगतान समय से किया जाएगेहूं का मूल्य ₹3000 प्रति कुंतल किया जाएशासन प्रशासन का लॉ एंड ऑर्डर सही किया जाएन में किसानों की की गई जमीन का मुआवजा दिया जाए।
यह भी पढ़ें- लालकुआँ में बस स्टैंड का निर्माण न होने से नगरवासियों की बढ़ी परेशानियां
बढेडी सल्फर वाले मार्ग पर लगे प्रतिबंध को हटाया जाए ताकि किसान भाइयों को अपनी फसल मंडी तक पहुंचाने में लाभ मिले। राहुल बेदी का कहना है कि अगर हमारी मांगे पूरी नही हुई तो हम सडको को जाम करेंगे , वही राष्ट्रीय सलाकार संजय दाता का कहना है मांगे पूरी न हुई तो भुख हड़ताल करेंगे .