NewsBy-Pulse24 News Desk
सागर, मध्य प्रदेश- पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर मकरोनिया दसवीं बटालियन परिसर में खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने पहुंचकर पुलिस के शहीद जवानों को शहीद स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर सांसद श्रीमती लता वानखेड़े, विधायक प्रदीप लारिया ने भी दिवंगत पुलिस अधिकारी, जवानों को उनकी वीरता और बलिदान को नमन कर पुष्पगुच्छ भेंट कर श्रद्धांजलि दी।
इस अवसर पर मंत्री राजपूत ने कहा कि आज पूरे देश में पुलिस स्मृति दिवस आयोजित किया गया है आज के दिन हम उन पुलिसकर्मियों को याद करें जिन्होंने देश की एकता और अखंडता के लिए अपने प्राणों की आहुति दी।
यह भी पढ़ें- भारतीय किसान युनियन द्वारा उप जिला अधिकारी को सौंपा ज्ञापन
हम सब चेन और सुकून की सांस इन शहीद पुलिसकर्मियों के कारण ले पा रहे हैं। जब पुलिसकर्मी दिन रात देश के लिए जागते हैं तब हम शांति से देश में रह पाते हैं। यह सब हमारे योद्धा पुलिसकर्मियों की बदौलत है कि हम स्वतंत्रतापूर्वक और सुरक्षित अपना जीवन व्यतीत कर रहे हैं।