NewsBy-Pulse24 News Desk
बरेली,उत्तरप्रदेश- बनारस में प्रतिष्ठित स्टेडियम से पूर्व मुख्यमंत्री डॉ संम्पूर्णानंद का नाम हटाने पर महानगर कांग्रेस कमेटी के महानगर अध्यक्ष अजय शुक्ला के नेतृत्व में महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिला अधिकारी कार्यालय में एसडीएम को दिया। महानगर अध्यक्ष अजय शुक्ला ने बताया बनारस में प्रतिष्ठित स्टेडियम जो कि उत्तर प्रदेश के दूसरे पूर्व मुख्यमंत्री डॉ सम्पूर्णानंद के नाम पर इसका निर्माण कार्य किया गया था जिसका आधुनिकरण होने पर डॉ सम्पूर्णानंद का नाम हटा दिया गया है।
प्रधानमंत्री जी ने इस आधुनिक स्टेडियम का उद्घाटन करते समय इसका नाम डॉ सम्पूर्णानंद से हटा दिए गया जो कि उनकी गौरवशाली विरासत का अपमान है , वह राजस्थान की राज्यपाल भी रहे हैं सरकार से मांग की है कि अपने इस निर्णय पर पुनर्विचार करें। डॉ संम्पूर्णानंद जैसे लोकप्रिय ,मनीषी, राजनेता का नाम किसी प्रतिष्ठान से हटा दिया जाना उनका वह काशी में रहने वालों का अपमान है। पश्चिमी युवक कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पारस शुक्ला ने कहा जिन डॉ संम्पूर्णानंद ने वैदिक नामकरण वाराणसी करने में उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा है।
पूर्व पार्षद महेश पंडित, महानगर प्रवक्ता एवं पीसीसी सदस्य कांग्रेस योगेश जौहरी ने कहा सरकार अपने इस निर्णय पर पुनर्विचार करे, जिससे लाखों लोगों की भावनाओं को दुख न पहुंचे कांग्रेस पार्टी इस अनैतिक कार्य का पुरजोर विरोध करती है विरोध को एक आंदोलन बनाने का काम करेगी।
ज्ञापन के दौरान पूर्व पार्षद महेश पंडित, योगेश जौहरी, मुकेश बाल्मिक, सर्वत हुसैन हाशमी, फिरोज खान,राजेश कुमार, यासीन चौधरी, मुन्नालाल फौजी, नासिर अब्बासी, रफीक ठेकेदार, रवि कश्यप आदि प्रमुख कार्यकर्ता शामिल रहे।