NewsBy-Pulse24 News Desk
पूरी,ओडिशा- जैसे जैसे समय बीत रहा है और चक्रवात तूफान दाना स्थल भाग की तरफ़ बढ़ रहा है कहीं न कहीं पूरी पहुंचे पर्यटकों में डर और उत्साह का माहौल देखने को मिला है।
जहां कई पर्यटक इस तूफान को क़रीब से देखने को लेकर उत्साहित हैं तो दूसरी ओर कुछ पर्यटक इस तूफान दाना को लेकर काफी डरे हुए है।
उनका मानना है कि सरकार द्वारा लिए गए निर्णय को सही तरीके से मानने में सबकी भलाई है।कुछ लोगों का कहना है कि उन्हें इस बात का दुख है कि समय से पहले उन्हें अपने घर वापस लौटना पड़ रहा है।
सभी को महाप्रभु श्री जगन्नाथ जी पर पूरा विश्वास है कि महाप्रभु जी के आशिर्वाद से यह भयानक चक्रवात तूफान दाना बिना कोई बड़ा नुकसान किए आराम से वापस चला जाएगा।