कार्तिक पूर्णिमा पर आयोजित हुए तीन दिवसीय महिला व पुरुष फुटबॉल मैच

कार्तिक पूर्णिमा पर आयोजित हुए तीन दिवसीय महिला व पुरुष फुटबॉल मैच

Spread the love

बागडिही, ओडिशा – झारसुगुडा जिला किर्मिरा ब्लॉक भीम जोर के बुडापाडा में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर चल रहे तीन दिवसीय फुटबॉल मैच का समापन दिनांक 15 नवम्बर 2024 शुक्रवार को समापन हुआ। समापन समारोह में मुख्य अतिथि झारसुगुडा विधानसभा के भुतपूर्व विधायक सुश्री दीपाली दास, सम्मानित अतिथि सुन्दरगड विधायक जोगेश सिंह,समाजसेवी विजय कुमार अग्रवाल, बीजेडी के किर्मिरा ब्लॉक अध्यक्ष चुडामणी साहू, श्रीमती लावण्य धान नाएब सरपंच भीम जोर पंचायत, समाजसेवी तथा किसान नेता जगन्नाथ जेना, श्रीमती स्वप्नामयी पटेल समाजसेवी सादर आमंत्रित रहे।

तीन दिवसीय फुटबॉल मैच में 20 टीम शामिल हुईं , जिसमें 4 महिला टीम एवं 16 पुरुष टीम शामिल थीं । आर आर स्पोटिंग क्लब बंडोमुंडा एवं जुनियर एफसी राउरकेला के बीच फाईनल खेला गया जिसमें राउरकेला ने जीत हासिल करी । महिला टीम लईकेरा एवं सम्बलपुर के बीच फाईनल खेला गया जिसमें सम्बलपुर महिला टीम विजयी हुई। विजेता टीम को ट्रफी व उपहार दिया गया। इस अवसर पर फुटबॉल टूर्नामेंट टीम के जयन्त अग्रवाल, नरसिंह बुडा, गणेश चन्द्र बाग, बेणु धर डुडुंग, बाबलु किसान, पीनु पिंग सहित अन्य सदस्यों की उपस्थिति रही।


Spread the love

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *