NewsBy-Pulse24 News Desk
उत्तराखंड – खटीमा उधम सिंह नगर 18 नवंबर 2018 को पुलवामा जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों से लोहा लेते हुए शहीद हुए चंद्रिका प्रसाद की आज खटीमा क्षेत्र के झनकईया में उनके घर में पुण्यतिथि मनाई गई, जिसमें सीआरपीएफ के जवान सहित उनके परिवार वाले झनकईया थाना पुलिस ने और अन्य स्थानीय लोगों ने शहीद हवलदार चंद्रिका प्रसाद की फोटो पर श्रद्धा सुमन अर्पित करे।
दर असल डी/ 183 बटालियन सीआरपीएफ जो की रेलवे ट्रैक के समीप काकापोरा पुलवामा जम्मू कश्मीर पर पोस्ट थी आतंकवादियों ने फायरिंग की जहां पर हवलदार गार्ड कमांडर ड्यूटी कर रहे थे आतंकवादियों से लोहा लेते वक्त उनको कमर के दाएं और और बाएं ओर दो गोलियां लगी जिस पर उनको तुरंत नजदीकी प्राथमिक केंद्र काकापोरा ले जाया गया, जहां उनका इलाज किया गया। परंतु गंभीर चोटो के कारण उनका निधन हो गया। हवलदार चंद्रिका प्रसाद ने देश की सुरक्षा और सम्मान के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी। उनके इस सर्वोच्च बलिदान पर उन्हें पूरा देश शत – शत नमन करता है।